
जलालाबाद /शामली
जलालाबाद के दिल्ली सहारनपुर हाईवे किनारे रखे हुए विद्युत ट्रांसफार्मर से शनिवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने ट्रांसफार्मर खोलकर ताम्बे का तार एवं ट्रांसफार्मर का तेल चोरी कर लिया जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।विद्युत विभाग के जेई सचिन सैनी ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।सर्दी बढ़ने के साथ ही क्षेत्र में चोरो के हौसले भी बुलन्द हो चले है जिसकी बानगी शनिवार रात्रि उस समय देखने को मिली जब दिल्ली सहारनपुर हाईवे किनारे रखे हुए 400 केवी के विद्युत ट्रांसफार्मर से अज्ञात चोरों द्वारा ट्रांसफार्मर खोलकर तांबे का तार एवं ट्रांसफार्मर का तेल चोरी कर लिया।जलालाबाद के पुराने बस अड़ड़े के पास तालाब के निकट विधुत विभाग का 400 केवी का ट्रांसफार्मर रखा हुआ था जिससे कस्बा जलालाबाद के कई मोहल्लों में विद्युत आपूर्ति की जाती है बताया जाता है कि लगभग सात वर्ष पूर्व विद्युत विभाग का ट्रांसफार्मर फुक गया था जिसके बाद नगर पंचायत जलालाबाद ने अपना एक मोबाइल ट्रांसफार्मर लोगों की सुविधा को देखते हुए व्यवस्था होने तक अस्थाई रूप से वहां लगवा दिया था ट्रांसफार्मर की अस्थाई व्यवस्था होने के कारण विद्युत विभाग चैन की नींद सो गया।और विद्युत विभाग ने ट्रांसफार्मर की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं की गई।और नगर पंचायत द्वारा लगाये गये मोबाइल ट्रांसफार्मर से ही लगभग 7 वर्ष तक क्षेत्र के लोगों को विद्युत आपूर्ति की जाती रही लेकिन शनिवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने हौसला दिखाते हुए चलती हुई विधुत लाइन से रात्रि में ट्रांसफार्मर खोलकर उसमें से तांबे का तार एवं तेल चोरी कर लिया। जिस कारण कस्बे के कई मोहल्लों में अंधेरा छा गया है नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी अब्दुल गफ्फार ने बताया कि विद्युत विभाग से शीघ्र नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की गई है जिससे शीघ्र ही मोहल्ले वासियों को विद्युत आपूर्ति सुचारू की जा सके।विद्युत विभाग के जेई सचिन सैनी ने बताया कि अज्ञात चोरों के विरुद्ध पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है
More Stories
हलचल इंडिया न्यूज़ चैनल का वार्षिक सम्मलेन एवं सम्मान समारोह आयोजित
मृतक कुंती के लाभार्थी को मिला दो लाख रुपये का चेक
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की हुई बैठक, बांग्लादेश के खिलाफ किए जाने वाले धरना प्रदर्शन पर हुई चर्चा