January 15, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

मतदाता सूची से होकर जाता है राजयोग का रास्ता : राकेश सैनी

सन्नी गर्ग

कैराना।क्षेत्र के ग्राम बदलूगढ़ में प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ के प्रधानाध्यापक राकेश सैनी ने मतदाता जागरूकता अभियान के चलते गाँव में हो रहे सत्संग मे जुटी भीड़ को मतदाता सूची मे नाम दर्ज कराने के लिए जागरूक किया।उपस्थित युवा शक्ति को समझाया की लोकतन्त्र मे अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सर्व प्रथम मतदाता सूची मे नाम दर्ज करना होता हैं।पहली और अनिवार्य शर्त है।इसके लिए पुरूष मतदाताओ के साथ साथ महिला मतदाताओ को भी मतदाता सूची मे नाम दर्ज कराने के लिए आगे आना चाहिए।आप लोग ये बात बाखूबी समझ लें की मतदाता सूची से ही राजयोग का रास्ता होकर जाता है।लोकतन्त्र के उत्सव मे प्रतिभाग करने के लिए मतदाता सूची मे नाम दर्ज होना आवश्यक है।इसलिए आप सभी लोगो से अपील है।कि अपने अपने बूथ पर जाकर अपना नाम आदि चेक करें और न हो तो मतदाता सूची मे अपना नाम दर्ज करायें।इसके लिए अपने आस पड़ोस और संगी साथियों को भी जागरूक करें।

error: Content is protected !!