March 19, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

चुनाव ड्यूटी से लौटे शिक्षामित्र की मौत

शामली। जिले के झिझाना थाना क्षेत्र के चौकी चौसाना के भोगी माजरा निवासी अरविंद पुत्र रतन सिंह हरसाना के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा मित्र के पद पर नियुक्त है। गुरुवार को विधानसभा सामान्य निर्वाचन में थाना भवन के लाला लाजपत राय इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर ड्यूटी थी । परिजनों ने बताया कि ड्यूटी से लौट कर आने के बाद अरविंद को बुखार की शिकायत हुई ।

शुक्रवार सुबह बुखार के चलते स्थिति खराब हो जाने के कारण परिजनों ने शामली के निजी चिकित्सालय में इलाज कराने के लिए लेकर गए । लेकिन इलाज के दौरान देर रात वहां अरविंद ने दम तोड़ दिया । वहीं शिक्षामित्र की मौत से पूरे परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट गया है । वहीं अब परिवार में तीन लड़की और एक 14 वर्षीय लड़का है।

error: Content is protected !!