जानसठ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहली बार महिला सिजेरियन ऑपरेशन सुविधा का शुभारंभ हुआ जिसमें महिला डॉक्टर द्वारा सफलतापूर्वक एक महिला का सिजेरियन ऑपरेशन किया गया।
शुक्रवार को जानसठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर शिखा गुप्ता के द्वारा क्षेत्र के गांव सलारपुर निवासी समीर की पत्नी नजराना सफलतापूर्वक सिजेरियन ऑपरेशन के द्वारा एक नवजात शिशु को जन्म दिया गया जानकारी के मुताबिक जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं इससे पहले जानसठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोई महिला सर्जन नहीं थी जिसके कारण क्षेत्र के लोगों को जानसठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सिजेरियन ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती थी यहां पर तैनात डॉक्टर द्वारा गर्भवती महिलाओं को मुजफ्फरनगर या अन्य स्थान पर रेफर करना पड़ता था सीएचसी अधीक्षक डॉ अशोक कुमार ने बताया कि जानसठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सिजेरियन ऑपरेशन सुविधा का शुभारंभ हो गया है जिससे जानसठ क्षेत्र की जनता को इसका लाभ मिलेगा अब गर्भवती महिलाओं को बाहर जाना नहीं पड़ेगा।
More Stories
भाई ने ही बहन एवं भाई को बेदर्दी से पीटा
भावना पब्लिक स्कूल में हरियाली तीज का पर्व धूमधाम से मनाया गया
बदमाशों की फायरिंग से आहत होकर भैंस की मौत