मतगणना के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चौसाना पुलिस ने की बैठक, मतगणना को लेकर अलर्ट दिखाई दी पुलिस डीजे,बारातघर, प्राइवेट स्कूल संचालकों को थमाये नोटिस व उनके साथ मिटिंग कर प्रशासन के दिशा निर्देशो से कराया गयाअवगत दरशल आप को बता दें कि आने वाली 10मार्च को विधानसभा चुनाव का परीणाम आने वाला है जिसके लिए मतगणना के दौरान किसी भी तरह से हुड़दंग बाजी डीजे बजाने व भीड़ एकत्रित होने को रोकने व क्षेत्र की शान्ति व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर मंगलवार को जनपद शामली पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशानुसार चौसाना चौकी प्रभारी समय पाल सिंह अत्री के द्वारा चौकी प्रीसर में चौसाना क्षेत्र के डीजे, बारातघर प्राइवेट स्कूल संचालकों के साथ मिटिंग कर उनको प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों से अवगत कराया गया साथ ही चौसाना चौकि प्रभारी समय पाल सिंह अत्री ने मिटिंग में उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि मतगणना वाले दिन अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह की भ्रमक व झूठी अफवाहें फैलाता है जोकि क्षेत्र की शान्ति व्यवस्था के लिए खतरा बन सकता हो तो इस तरह के व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दे और एक जिम्मेदार नागरिक होने की मिसाल पेश कर अपनी जिम्मेदारी नीभाये
बेबाक खबर तेज असर
More Stories
शराब तस्करों पर भारी पड़ रही ज़िला आबकारी अधिकारी वरुण कुमार की रणनीति
खजूरी हत्याकाण्ड से त्यागी समाज में भारी आक्रोश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाएगी भारतीय युवा कांग्रेस ; डॉ. अनिल कुमार मीणा