January 21, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

सिखेड़ा थाने पर हुआ शांति समिति की बैठक का आयोजन

सिखेड़ा थाने पर हुआ शांति समिति की बैठक का आयोजन

मुजफ्फरनगर के सिखेड़ा थाने के थाना अध्यक्ष बनाए गए एएसपी निमिष पाटिल द्वारा थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान और गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया। थानाध्यक्ष निमिष पाटिल ने सभी लोगों से क्षेत्र का हाल जाना और उनकी समस्याएं सुनी, उन्होंने कहा कि यदि कोई समस्या है तो सीधा उनसे संपर्क करें, ताकि समय रहते उसका निदान किया जा सके। वहीं उन्होंने रमजान में नवरात्रि पर्व पर सभी से शांति सौहार्द बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि थाने पर आने वाली सभी समस्याओं का समाधान शीघ्रता साथ किया जाएगा। उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों व मीटिंग में आए गणमान्य लोगों से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में यदि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या खुराफात करने वाला दिखाई दे तो उसकी सूचना पुलिस को तत्काल प्रभाव से दें ताकि समय रहते उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा सके।

रिपोर्ट- यूसुफ अब्बासी/हिमांशु पाल

error: Content is protected !!