November 3, 2024

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

जिला अचार्य कुल मुजफ्फरनगर ने जिला चिकित्सालय को वाटर कूलर सप्रेम भेंट किया

प्राप्त समाचार के अनुसार आशीष शर्मा की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश राज्य के मुजफ्फरनगर जनपद में आज आचार्य कुल के प्रांतीय अध्यक्ष प्रमुख गांधी विचारक विनोबा भावे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने वाले श्री होती लाल शर्मा जी के नेतृत्व में गुडविल सोसायटी तथा आचार्य कुल की टीम ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर एक उत्तम क्वालिटी का वाटर कूलर जनहित में सप्रेम भेंट किया इसका लोकार्पण जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुजफ्फरनगर सीएमओ महावीर सिंह फौजदार जिला चिकित्सालय के सीएमएस राकेश कुमार एवं जिला महिला चिकित्सालय की सीएमएस डॉ आभा आत्रे ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया इस अवसर पर आचार्य कुल के प्रांतीय अध्यक्ष वेद पार्टी ब्राह्मण आचार्य पंडित होती लाल शर्मा ने वेद मंत्रों का पाठ करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गुडविल सोसायटी के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल जी उद्योगपति मनोहर लाल कालरा इंजीनियर लोकेश चंद्रा सभासद पूनम शर्मा शशि गोयल शिक्षा विभाग की प्रमुख पर्सनैलिटी अनुराधा वर्मा जी अशोक कुमार अग्रवाल बोहरनलाल फार्मसिस्ट अनिल कुमार चीफ फार्मसिस्ट मोहम्मद हारुन आचार्य कुल के सचिव आचार्य श्री सुरेंद्र पाल अध्यक्ष चौधरी राजवीर सिंह युग्मा ग्राम समिति की अध्यक्षा श्रीमती सरिता शर्मा अरोरा श्रीमती विनोद चौहान अर्चना गोयल श्रीमती पूनम शर्मा काजल जैन रमा शर्मा अलका सैनी एडवोकेट शिवकुमार धीमान अपने अपने संबोधन से जनमानस की सेवा करने तथा निर्बल ऐसे लोगों के लिए मदद करने पर बल दिया जय हिंद जय भारत रिपोर्ट आशीष शर्मा

error: Content is protected !!