November 3, 2024

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

बदमाश चोरी कर ले गए बाइक

परमेंन्द्र कुमार बहसूमा। बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव सैफपुर फिरोजपुर के समीप स्थित शिव मंदिर में प्रसाद चढ़ाने गए एक युवक की बाइक का लॉक तोड़कर अज्ञात चोर चोरी कर ले गए हैं। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। बताते चलें कि मदन पाल सिंह पुत्र हरपाल सिंह निवासी ग्राम मोड कला ने थाना में तहरीर देते हुए बताया कि वह सोमवार को अपनी मोटरसाइकिल यू पी 20 k 7335 सीडी डीलक्स से सैफपुर फिरोजपुर सिद्ध पीठ महादेव मंदिर पर प्रसाद चढ़ाने आया था। सुबह करीब 5:30 बजे जब वह प्रसाद चढ़ाकर मंदिर के बाहर मैदान में आया तो बाइक गायब थी। बाइक की सभी जगह तलाश की लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं लग सका है।वहीं कार्यवाहक उपनिरीक्षक विरेन्द्र सिंह ने बताया कि बाइक की तलाश की जा रही है।

error: Content is protected !!