January 15, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

एपीडा के सहयोग से गुड,चावल,आलू,आम, सब्जियों के निर्यात के साथ खाद्य प्रसंस्करण का हब बनेगा पश्चिमी उत्तर प्रदेश

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का प्रतिनिधिमंडल ने एपीडा के मुख्यालय हौज खास में एपीडा के सचिव डॉ सुधांशु व उनके अधीनस्थ अधिकारियों के बैठक कर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में निर्यात की फसलों पर चर्चा कर संभावनाओं को तलाशा। बैठक में फल,फूल,सब्जियों के निर्यात पर काफी गहनता से विचार विमर्श किया गया। जिसमे आम व केले की खेती को बढ़ावा दिए जाने व उचित मूल्य हेतु मुजफ्फरनगर,मेरठ,बुलंदशहर,शामली,बिजनौर,हापुड में पैक हाउस बनाने,गुड से बने उत्पादों की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेंडिग किए जाने, आगरा,मथुरा के बीच आलू की प्रोसेसिंग यूनिट बनाए जाने, फूलो की खेती को बढ़ावा दिए जाने हेतु नोएडा की फूल मंडी को कलेक्शन सेंटर बनाने आदि विषयो पर सहमति बनी। किसानों को जागरूक ,शिक्षित करने हेतु भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक और एपिदा मिलकर जनपदों में गोष्ठी आयोजित करेगे।


इसी क्रम में मुजफ्फरनगर जनपद में जल्द ही एपीडा के सहयोग से किसान, एक्सपोर्टर मीट का आयोजन भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा आयोजित किया जाएगा।
धान के किसानों को अधिक मूल्य मिले इसके लिए बासमती धान के क्षेत्रों में कलस्टर बनाने व निर्यात की जाने वाली किस्मों के एरिया को बढ़ाए जाने हेतु एपीडा किसानों को बीज उपलब्ध कराएगी। इसमें राज्य सरकार का सहयोग भी लिया जाएगा।कलस्टर बनने से खरीददार को लुभाने में आसानी होगी। जैविक उत्पादन एपीडा के माध्यम से किसान से उपभोक्ता तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। जिसमे उत्पादक समूहों की भागेदारी सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के चेयरमैन बाबा राजेंद्र मलिक, राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मांगेराम त्यागी,विभोर शर्मा अध्यक्ष राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र,राजकुमार तोमर जिलाध्यक्ष मथुरा,दुष्यंत मलिक जिलाध्यक्ष शामली,दिनेश शर्मा,अशोक बालियान अध्यक्ष पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन, एस सी कुलश्रेष्ठ अध्यक्ष पॉली हाउस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश,सुनील दायमा,गौरव मलिक,अंकित बालियान,काका गुजर, कारी अब्दुल्ला त्यागी मौजूद रहे

error: Content is protected !!