
सीएचसी बना स्विमिंग पूल
शामली जनपद में हो रही रूक रूक बारिश के कारण जहां जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया तो वही थानाभवन के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की हालत भी खस्ता नजर आई। बारिश के कारण थानाभवन सीएचसी स्विमिंग पुल सी दिखाई दी। यहां जलभराव के कारण अस्पताल आने वाले मरीजो, तीमारदारो सहित अस्पताल स्टाफ को भी मुसीबतो का सामना करना पडा। इसी के साथ अचानक थानाभवन पहुंची जिलाधिकारी जसजीत कौर ने सीएचसी का निरीक्षण किया। यहां के जलभराव को ेदेखकर उन्होने तुरंत ईओ नगर पंचायत को मौके पर बुलाया और इस जलभराव के निदान के आदेश दिये। वही उन्होने सीएचसी का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओ को जायजा लिया। जहां उन्होने मरीजो और तीमारदारो से बात करते हुए सुविधाओ की जानकारी ली। इसी के साथ जिलाधिकारी ने सीएचसी के निर्माण कार्यो का निरीक्षण कर कार्य को जल्द पूरा करने के आदेश दिया। जिलाकारी जसजीत कौर ने बताया कि निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं सही पाई गई है और सीएचसी के प्रवेश द्वारा पर सडक निर्माण के कारण हो रहे जलभराव के निस्तारण के लिये ईओ नगरपंचायत को आदेशित कर जल निकासी के लिये कहा गया है। हालांकि यह पहली बार नही है कि जब सीएचसी में जलभराव हुआ हो, हल्की सी बारिश के चलते यहां भारी जलभराव की समस्या का होना कोई बडी बात नही है। अब देखना यह होगा कि डीएम के आदेश के बाद नगरपंचायत ईओ इस समस्याओ का समाधान किस स्तर तक करते है।
रिपोर्ट-औसाफ अहमद/हिमांशु पाल
More Stories
सरशादी लाल डिस्टलरी के मजूदरो ने थाने में ठेकेदार के विरूद्ध किया प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर में रील बनाने हुई जेल
खतौली में श्रीमद भागवत कथा का हुआ आयोजन