October 14, 2024

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

19 को मोरना आयेंगे जयंत, मिल विस्तारीकरण का उठायेगे मुददा

शनिवार को राष्ट्रीय लोकदल द्वारा प्रैसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें मीरापुर विधायक चन्दन सिंह चौहान, पुरकाजी विधायक अनिल कुमार, बुढाना विधायक व नेता सदन राजपाल बालियान, प्रदेश प्रवक्ता व निकाय चुनाव प्रयवेक्षक अभिषेक चौधरी, पूर्व विधायक थानाभवन व निकाय चुनाव प्रयवेक्षक राव अब्दुल वारिस सहित जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर पूर्व जिलाध्यक्ष अजित राठी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में हस्तिनापुर क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र चेयरमैन उपस्थित रहे। प्रैसवार्ता को सम्बोधित करते हुए नेता सदन राजपाल बालियान ने कहा भाजपा सरकार में किसानो और गरीबो को शोषण किया जा रहा है जो वादे भाजपा सरकार ने किये थे उन वादो से अब भाजपा सरकार मुंह मोड रही है। वही रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र चेयरमैन ने कहा कि भाजपा की तुष्टिकरण वाली राजनीति देश को बर्बादी की ओर ले जा रही है। इस सरकार में पूंजीपतियो को लाभ पहुचाकर किसानो, गरीबो, मजदूरो का शोषण किया जा रहा है। रालोद के निकाय चुनाव प्रयवेक्षक अभिषेक चौधरी ने कहा कि भाजपा के खिलाफ जनसमूह बढता जा रहा है और रालोद गठबंधन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है आने वाले निकाय चुनाव में भाजपा को मुंह की खानी पडेगी । निकाय चुनाव में जनता अपने उत्पीडन का बदला लेगी और रालोद सपा गठबंधन और मजबूत होगा। मीरापुर विधायक चंदनसिंह चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार ने मोरना शुगर मिल के विस्तारीकरण की घोषणा की थी और खुद ही मिठाईयां बांटकर ऐलान किया था। लेकिन जब सदन में उन्होने इस पर सवाल किया तो गन्ना मंत्री ने इस घोषणा के बारे में साफ इंकार करते हुए ऐसी किसी भी घोषणा को करना नही बताया, जिससे क्षेत्र की जनता को बडा आघात पहुंचा है। इसके लिये आगामी 19 अक्टूबर को चौधरी जयंत सिंह मोरना में किसान महासम्मेलन को सम्बोधित करेंगे और इस मुददे को जोरशोर से उठाया जायेगा। वही पुरकाजी विधायक अनिल कुमार ने कहा कि पुरकाजी को तहसील बनाने की घोषणा बीजेपी सरकार ने की थी, लेकिन सदन में इस घोषणा पर भी साफ इंकार कर दिया गया। इसी के साथ खादर क्षेत्र में बांध की योजना पर भी कोई साफ जवाब नही मिला। जिससे ये साबित होता है कि भाजपा सरकार सिर्फ जुमलेबाजी करती है और जनता को सिर्फ वोटबैंक समझती है।

error: Content is protected !!