October 14, 2024

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

मुजफ्फरनगर के शुभ त्यागी ने गोवा में लहराया यूपी का परचम

20, 21 मई को गोवा नगजोर स्थित सन्त सोबिरोनाथ अंबिये सरकारी कॉलेज में नेशनल परफ़ोर्मिंग आर्ट्स चैम्पियनशिप 2023 का आयोजन पर्फ़ॉर्मिंग आर्ट्स एसोसिएशन ओफ इण्डिया व गोवा राज्य परफ़ोर्मिंग आर्ट्स संघ के माध्यम से किया गया ।
राष्ट्रीय संघ के महासचिव रजनीकान्त ठाकुर व गोवा राज्य संघ के अध्यक्ष सुदेश सलगाँवकर ने बताया कि
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जम्मू कश्मीर, लेह लद्दाख, पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, बिहार, बंगाल, झारखण्ड, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्णाटक, केरल, तमिलनाडु बेहतरीन 225 कलाकारों ने भागीदारी की ।

भागीदारियों के उत्साहवर्धन हेतु मुख्य अतिथि के रूप में गोवा के टूरिज़्म, आई टी॰ मिनिस्टर श्री रोहन खाउंटे, राष्ट्रीय परफ़ोर्मिंग आर्ट्स संघ के उपाध्यक्ष प्रकाश सिन्हा , राष्ट्रीय सिंगिंग यूनिट की अध्यक्षा सीमा अग्रवाल, टीम इण्डिया मैनेजर गुरविंदर कौर उपस्थित रहे
निर्णायक मंडल में साउथ फ़िल्म कोरियोग्राफ़र तरुण कुमार, अन्तराष्ट्रीय सिंगिंग विजेता श्रीरक्षा, अन्तराष्ट्रीय डान्सिंग सुपर मोम सपना यादव, विनीता गोयल, व सूरज जाधव जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
सभी विजेता खिलाड़ियों का चयन 26, 27 जून 2023 को काठमाण्डू नेपाल स्थित तृभुवन यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाली इंटरनेशनल चैम्पियनशिप के लिए हो गया है।
गोवा में जीतने वाले कलाकारों का नाम इस प्रकार है ।
अनुभा मित्तल और प्रिंस जाटव ने गायन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल, ओमश्री राज त्यागी सेमी क्लासिकल नृत्य , ओमाश्री त्यागी क्लासिकल नृत्य कर गोल्ड मेडल प्राप्त कल मुजफ्फरनगर जनपद का नाम उज्जवल किया
अपर्णा गोयल ने सेमी क्लासिकल, शुभ त्यागी ने हिप- हॉप और इंदिरा वर्मा ने इंस्ट्रुमेंटल मी ड्रोन मेडल प्राप्त कर जनपद का नाम उज्जवल किया | राधा माधव संगीत कला केंद्र की विनीता गोयल ने क्लासिकल में जजमेंट की भूमिका निभाई | प्रोग्राम में मनोज गोयल, पारुल त्यागी, लवीना उपस्थित रहे

error: Content is protected !!