रिेपोर्ट- शाहजीम अख्तर, खतौली/ श्री कृष्ण संकीर्तन भवन (गीता भवन) खतौली में चली आ रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन कथा व्यास पूज्य श्री सुशील पुरोहित वेदपाठी जी ने बताया कि यह संसार जलमग्न था इस धरा पर मानव सृष्टि कैसे हुई ब्रह्मा जी के पर्यटन से इस धरा पर धरा के आदि दंपत्ति मनु और सतरूपा का निर्माण हुआ। उन्होंने सृष्टि का निर्माण किया ।इसके बाद कपिल देवहुति संवाद में सांख्य शास्त्र का निरूपण महाराज जी ने सुंदर ढंग से किया। धर्म की कथा में सभी चरित्र अर्थ की कथा ध्रुव चरित्र में पूज्य महाराज श्री ने बताया कि संसार में बिना गुरु के कल्याण नहीं है। उसके बाद प्रह्लाद चरित्र प्रह्लाद जी के जीवन के में भारी से भारी कष्ट आए पर भगवान नाम लेने से सब कष्ट दूर होते गए और उन्होंने आखिर तक भगवान नाम लेना नहीं छोड़ा और अंत में बलि वामन संवाद में भगवान विष्णु वामन अवतार लेकर आए और राजा बलि से तीन पग में ही संसार की समस्त संपत्ति को दान में ले लिया कथा में मुख्य यजमान रितेश गुप्ता सपरिवार सहित उपस्थित रहे । कथा में मुख्य रूप से दिनेश गुप्ता, भावेश गुप्ता,पंकज भटनागर,मुकेश अग्रवाल,ललित अग्रवाल,कुलदीप शर्मा,मनोज अग्रवाल ,मुकेश तायल ,संजीव मिश्रा,श्यामलाल सैनी ,अरविंद वर्मा,अंजू चड्डा,आशीष भारद्वाज,दीपक गर्ग (सीए), आदित्य, अक्षत,कार्तिक,वरुण शर्मा,बलराम अग्रवाल, कन्हैया मित्तल सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
बेबाक खबर तेज असर
More Stories
शामली में एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट
दो हजार रुपए के लेनदेन को लेकर लोनी में फल विक्रेता की गोली मारकर हत्या
भाई ने ही बहन एवं भाई को बेदर्दी से पीटा