
अमित कुमार(मन्सुरपुर)। मुजफ्फरनगर जनपद के मन्सुरपुर थाने मेें पहुंचे सरशादीलाल डिस्टलरी कैमिकल वर्क्स के मजूदरो ने ठेकेदार पर पिछले छह माह से मजदूरी न देने का आरोप लगाया है। मजदूरो ने बताया कि अनुज राठी निवासी बडकली मेरठ सर शादीलाल डिटस्लरी में ठेकेदार है जिसके अण्डर कई मजदूर काम कर रहे है। जिनकी पिछली छह माह की मजदूरी बकाया है। जब मजूदर अपनी मजदूरी मांगते है तो ठेकेदार खुद को भाजपा का पूर्व जिलाध्यक्ष बताते हुए हेकडी दिखाता है और मजदूरी नही देता। वही इसकी शिकायत मजदूरो ने कई बार डिस्टलरी प्रबंधन से भी की है लेकिन ठेकेदार और डिस्टलरी प्रबंधन की मिलीभगत के चलते मजूदर अधर में लटके हुए है। सभी मजदूरो ने थाने पर पहुंचकर छह माह की मजदूरी दिलाये जाने की मांग की है।
More Stories
मुजफ्फरनगर में रील बनाने हुई जेल
खतौली में श्रीमद भागवत कथा का हुआ आयोजन
शामली पुलिस और एसओजी टीम की लूटेरो से मुठभेड