September 25, 2023

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

सरशादी लाल डिस्टलरी के मजूदरो ने थाने में ठेकेदार के विरूद्ध किया प्रदर्शन

अमित कुमार(मन्सुरपुर)। मुजफ्फरनगर जनपद के मन्सुरपुर थाने मेें पहुंचे सरशादीलाल डिस्टलरी कैमिकल वर्क्स के मजूदरो ने ठेकेदार पर पिछले छह माह से मजदूरी न देने का आरोप लगाया है। मजदूरो ने बताया कि अनुज राठी निवासी बडकली मेरठ सर शादीलाल डिटस्लरी में ठेकेदार है जिसके अण्डर कई मजदूर काम कर रहे है। जिनकी पिछली छह माह की मजदूरी बकाया है। जब मजूदर अपनी मजदूरी मांगते है तो ठेकेदार खुद को भाजपा का पूर्व जिलाध्यक्ष बताते हुए हेकडी दिखाता है और मजदूरी नही देता। वही इसकी शिकायत मजदूरो ने कई बार डिस्टलरी प्रबंधन से भी की है लेकिन ठेकेदार और डिस्टलरी प्रबंधन की मिलीभगत के चलते मजूदर अधर में लटके हुए है। सभी मजदूरो ने थाने पर पहुंचकर छह माह की मजदूरी दिलाये जाने की मांग की है।

error: Content is protected !!