बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पूरे विश्व में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन कर लोगो को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक कर लोगो से अधिक से अधिक संख्या में पेड लगाने का आहवान किया गया, इस अवसर पर उत्तराखंड के लिब्बरहेडी में स्थित उत्तम शुगर मिल में भी एक कार्यक्रम का आयोजन कर मिल कर्मचारियों एंव अधिकारियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए सभी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी जिम्मेदारी का अहसास दिलाया गया, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मिल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री एस. एल. लांबा ने की, कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन मिल के प्रशासनिक अधिकारी राजीव कुमार द्वारा किया गया, कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगो को पर्यावरण संरक्षण की महत्ता के विषय में जानकारी दी गई तथा सभी लोगो से पर्यावरण को हरा भरा बनाने का आहवान भी कार्यक्रम के दौरान किया गया, इस अवसर पर श्री लांबा ने सभी लोगो को चेताया कि पर्यावरण संरक्षण हम सब की जिम्मेदारी है, क्योंकि पर्यावरण संरक्षण से ही हम सब का भविष्य सुरक्षित है, अतः हम सब को पर्यावरण संरक्षण को अपनी जिम्मेदारी मानते हुए पर्यावरण संरक्षण को बनाये रखने के लिए इस क्षेत्र में अधिक से अधिक कार्य करना होगा, कार्यक्रम के उपरांत सभी लोगो द्वारा मिल परिसर में विभिन्न प्रकार के फलदायक पौधो को लगाया गया ताकि ये पौधो भविष्य में मानव जाति को फल एंव छाया प्रदान कर सकें
कार्यक्रम के दौरान डिस्टीलरी डिवीजन के उपाघ्यक्ष श्री जोशी, नीरज त्यागी के साथ-साथ मिल अधिकारी श्री मणि त्रिपाठी, एस. के शर्मा, मौ. असलम, पंकज चौहान, अनुपम खरे आदि लोग उपस्थित रहे
बेबाक खबर तेज असर
More Stories
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर तीज का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया
सूदखोरो का आतंक, मोटे ब्याज और फाईल चार्ज पर दी जा रही रकम
हरियाणा में बिजली कर्मचारी खोलेंगे सरकार के खिलाफ मोर्चा