April 20, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष की उपलब्धियां को लेकर तीन दिवसीय मेले का हुआ शुभारंभ

उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष की उपलब्धियां को लेकर तीन दिवसीय मेले का हुआ शुभारंभ

अमरोहा= मंगलवार को अमरोहा में उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा, सुशासन के 8 वर्ष पूर्ण होने पर (उत्तर प्रदेश भारत का ग्रोथ इंजन) थीम पर जनपद पर तीन दिवसीय मेले व प्रदर्शनी का प्रभारी मंत्री केपी सिंह मलिक ने जन प्रतिनिधियों के साथ फीता काटकर शुभारंभ किया, मेले का आयोजन जेएस हिंदू इंटर कॉलेज दशहरा ग्राउंड में किया गया, इस मौके पर सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित उत्तर प्रदेश सरकार के उत्कर्ष के 8 वर्ष विषयक विकास पुस्तिका का भी विमोचन किया गया, इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई उन्होंने कहा कि मोदी योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश प्रगति कर रहा है, वहीं प्रभारी मंत्री वह जनप्रतिनिधियों ने लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं टीवी मरीजों को पोषण पोटली वह आयुष्मान कार्ड वितरित किए तथा दिव्यांग जनों को बैसाखी, व्हीलचेयर आदि वितरित की, आपको बता दे कि यह मेला 3 दिन चलेगा, इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष उदयगिरि गोस्वामी, एमएलसी हरि सिंह ढिल्लों, धनोरा विधायक राजीव तरारा, जिला अधिकारी निधि गुप्ता वत्स, मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार मिश्र, एडीएम न्यायिक माया शंकर यादव, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद, अमरोहा की चेयरपर्सन शशि जैन आदि सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे l

error: Content is protected !!