April 30, 2024

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों को मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि

पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों को मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि

प्रदीप भवानी
गागलहेड़ी। थाना क्षेत्र के ग्राम तिवाया में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों की दूसरी बरसी पर समस्त देश ने नम आँखों से याद किया वही शहीदों की आत्मा की शांति के लिए चौक पर मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रखा तथा भारत माता की जय के उदघोष के साथ श्रद्धांजलि दी।
दो साल पहले कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती हमले में शहीद 40 सीआरपीएफ के जवानों ने देश के लिए सर्वोच बलिदान दिया था।
पुलवामा में शहीदों की दूसरी बरसी पर शहीदों को नम आँखो से याद करके शहीदों की आत्मा की शांति के लिए तिवाया गाँव के मुख्य चौक पर मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रखा तथा वीर जवान अमर रहे व भारत माता की जय के साथ श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि दे रहे युवाओं ने दर्द भरे स्वर में कहा की वह जिंदगी भर 14 फरवरी 2019 की वह सुबह नहीं भूल सकते जब कायर पाकिस्तानी आतंकियों ने अपनी कायराना हरकत से सीआरपीएफ के जवानो की बस को निशाना बनाया था।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। देश आज उन चालीस जवानों को सलाम कर रहा है।

error: Content is protected !!