पिछले तीस सालों से खराब रास्ते पर खण्डजे का शुरू कराया निर्माण।
गागलहेड़ी थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत दिनारपुर में खड़ंजे का निर्माण कार्य शुरू कराया जो कि मुज्जफरनगर रोड काली माता के मंदिर से शुरू होकर पंडित मंगतराम जी के ट्यूवेल तक जाता है। जो इस खड़ंजे का निर्माण कराया जा रहा है बीते काफी सालों से ग्रामवासियों की रास्ते की मांग थी। लेकिन प्रधान आते गए बदलते रहे लेकिन इस ओर किसी का कोई ध्यान नही गया बरसात के समय मे सड़क पर पानी भरने से किसानों को अपने खेतों तक जाने के लिए कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है।
वही नितिन राजपाल शर्मा जी ने ग्राम वासियों की इस समस्या को देखते हुए ये जो रास्ता है उसकी पिछले 30 वर्षों से ग्रामीण मांग करते रहे ।
जो कि अब किसानों के दुख दर्द को समझते हुए, भारतीय जनता पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विस्तारक नितिन राजपाल शर्मा जी ने आलाअधिकारियों से वार्ता कर तुरन्त खड़ंजा का निर्माण कार्य शुरू कराया । नितिन राजपाल शर्मा ने अधिकारियों को रास्ते का सर्वे कराया और किसानों के हित में तुरन्त रास्ता निर्माण हो उन्हें अवगत कराया क्योकि भारतीय जनता पार्टी किसानों की हितेषी है सबका साथ सबका विकास को लेकर दिन रात आगे बढ़ रही है और प्रदेश व देश की तररकी के मार्ग प्रशस्त कर रही है । आज राजपाल शर्मा जी निवासी दिनारपुर के द्वारा ईंट रख खण्डजा का निर्माण कार्य पूजन कर शुरू कराया गया। ग्राम वासियो ने खण्डजा निर्माण कार्य शुरू होने पर खुशी व्यक्त की एवं भारतीय जनता पार्टी पश्चिमी उत्तर प्रदेश विस्तारक नितिन राजपाल शर्मा के द्वारा कराए गए इस कार्य के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर सुशील शर्मा बालकिशन शर्मा, राजपाल शर्मा, प्रवीण शर्मा, सतपाल सिंह, शिव कुमार सिंह, आशीष शर्मा, अमित शर्मा, मंगत राम, आदिवासी ग्रामीण उपस्थित रहे।
More Stories
भाई ने ही बहन एवं भाई को बेदर्दी से पीटा
एसडीएम ने रैन बसेरे का किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं मिली दुरूस्त
सूदखोरो का आतंक, मोटे ब्याज और फाईल चार्ज पर दी जा रही रकम