January 23, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

Month: April 2021

1 min read

जनपद शामली की चौसाना पुलिस ने शुक्रवार को देर रात चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया हैआपको बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जनपद शामली पुलिसअधीक्षक शुकिर्तीमाधव के आदेशों के चलते जनपद में पुलिस द्वारा सन्दीगद वाहन सन्दीगद व्यक्ति,के विरुद्ध अभियान चला कर कार्रवाई कि जा रही है जिसके शुक्रवार देर रात चौसाना पुलिस टीम द्वारा चौसाना गंगोह रोड़ से ग्राम लक्ष्मीपुरा को जाने वाले रास्ते से एक अभियुक्त राहुल पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम चौसाना थाना झिंझाना जनपद शामली को चोरी की एक मोटरसााईकिल हीरो होण्डा स्पलैण्डर सहित गिरफ्तार किया गया है चौसाना चौकि प्रभारी समय पाल अत्री ने बताया कि बाईक के आगे पीछे रजिस्ट्रेशन नम्बर DL5SN2634 की नम्बर प्लेट लगी थी जिसको वाहन पोर्टल पर डालकर देखा गया तो चैसिस नम्बर 00G20F09130 व इंजन नम्बर 00G18E07093 है जबकि बरामद मोटरसाईकिल के चैसिस नम्बर 00G20F09130 व इंजन नम्बर HA10AEFB9E12160 अंकित मिला है जिसके सम्बन्ध मे थाान झिंझाना पर मु0अ0स0 195/2021 धारा 41/102 सीआरपीसी व 414/465 भादवि पंजीकृत किया गया है जबकि इससे पूर्व भी गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास रहा है जिसके सम्बन्ध में चौकी हाजा पर.मु0अ0स0 702/2019 धारा 457/380/411 भादवि पंजीकृत किया गया है

*जनपद शामली की चौसाना पुलिस ने शुक्रवार को देर रात चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक सहित एक अभियुक्त को...

वार्ड नंबर 6 से सदस्य जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी ठाकुर करणसिंह के आने से ‌वार्ड नम्बर 6के वोटरों में उत्साह की लहरजिला पंचायत वार्ड 6से भावी प्रत्याशी ठाकुर करणसिंह बहुत ही मजबूत ओर जीत की तरफ आगे बढ़ने वाले प्रत्याशी बनकर उभर रहे हैंचौसाना ऊन जिला पंचायत वार्ड 6 से कर्मठ जुझारू प्रत्याशी ठाकुर करणसिंह को मिल रहा है जनसमर्थनवार्ड नं 6,के गांव टोड्डा, गंगाराम पुर,बझेडी,भोगी माजरा,बसीचुधीयारी,दथैडा, आदि दर्जनों गांवों में किया गया जोरदार स्वागत,वार्ड 6 के युवा एवं बुजुर्ग वोटरों का कहना है कि ठाकुर करणसिंह भारी मतों से जीत रहे है क्योंकि इसका मुख्य कारण यह है कि ठाकुर करणसिंह मिलनसार निष्पक्ष एवं कर्मठ और ईमानदार प्रत्याशी हैइसलिए गांव देहात का कोई भी वोटर किसी अन्य के बहकावे में ना आकर ठाकुर करणसिंह को वोट करें ताकि वार्ड नंबर 6 का संपूर्ण विकास हो सके जो लंबे समय से अटका पड़ा है इसलिए कोई भाई अपनी वोट गलत प्रत्याशी को देकर विकास कार्य में बाधा ना डालें केवल सही व्यक्ति को ही वोटिंग करें क्योंकि जो प्रत्याशी जीतकर आपके बीच आएगा 5 वर्ष तक उससे कार्य लेना है वह व्यक्ति वार्ड 6 का विकास करेगा इसलिए पुन:में आप सभी से आग्रह करता हूं कि आने वाली 26 तारीख को सभी समाज के लोगों बड़ी मजबूती के साथ ठाकुर करणसिंह को अपना चुनाव चिन्ह छड़ी पर मोहर लगाकर बहुमूल्य वोट देकर मजबूत करें उनकी मजबूती आप की मजबूती होगी ठाकुर करणसिंह नेक दिल अच्छे व्यक्तित्व के धनी हैं वह 24 घंटे हमारे क्षेत्र वासियों व वार्ड नंबर 6 का संपूर्ण विकास व वोटरों सेवा करेंगीदिनांक23अप्रेल 2021*विकास कुमार हलचल इंडिया न्यूज़ नेटवर्क जनपद शामली उत्तर प्रदेश9927923230वार्ड नंबर 6 से सदस्य जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी ठाकुर करणसिंह के आने से ‌वार्ड नम्बर 6के वोटरों में उत्साह की लहर *जिला पंचायत वार्ड 6से भावी प्रत्याशी ठाकुर करणसिंह बहुत ही मजबूत ओर जीत की तरफ आगे बढ़ने वाले प्रत्याशी बनकर उभर रहे हैं* चौसाना ऊन जिला पंचायत वार्ड 6 से कर्मठ जुझारू प्रत्याशी ठाकुर करणसिंह को मिल रहा है जनसमर्थन वार्ड नं 6,के गांव टोड्डा, गंगाराम पुर,बझेडी,भोगी माजरा,बसीचुधीयारी,दथैडा, आदि दर्जनों गांवों में किया गया जोरदार स्वागत, वार्ड 6 के युवा एवं बुजुर्ग वोटरों का कहना है कि ठाकुर करणसिंह भारी मतों से जीत रहे है क्योंकि इसका मुख्य कारण यह है कि ठाकुर करणसिंह मिलनसार निष्पक्ष एवं कर्मठ और ईमानदार प्रत्याशी है इसलिए गांव देहात का कोई भी वोटर किसी अन्य के बहकावे में ना आकर ठाकुर करणसिंह को वोट करें ताकि वार्ड नंबर 6 का संपूर्ण विकास हो सके जो लंबे समय से अटका पड़ा है इसलिए कोई भाई अपनी वोट गलत प्रत्याशी को देकर विकास कार्य में बाधा ना डालें केवल सही व्यक्ति को ही वोटिंग करें क्योंकि जो प्रत्याशी जीतकर आपके बीच आएगा 5 वर्ष तक उससे कार्य लेना है वह व्यक्ति वार्ड 6 का विकास करेगा इसलिए पुन:में आप सभी से आग्रह करता हूं कि आने वाली 26 तारीख को सभी समाज के लोगों बड़ी मजबूती के साथ ठाकुर करणसिंह को अपना चुनाव चिन्ह छड़ी पर मोहर लगाकर बहुमूल्य वोट देकर मजबूत करें उनकी मजबूती आप की मजबूती होगी ठाकुर करणसिंह नेक दिल अच्छे व्यक्तित्व के धनी हैं वह 24 घंटे हमारे क्षेत्र वासियों व वार्ड नंबर 6 का संपूर्ण विकास व वोटरों सेवा करेंगी *दिनांक*23अप्रेल 2021* *विकास कुमार हलचल इंडिया न्यूज़ नेटवर्क जनपद शामली उत्तर प्रदेश9927923230*

1 min read
1 min read

जलालाबाद/शामली जलालाबाद में नगर पंचायत कर्मीयो ने कोरोना प्रभावित क्षेत्र की बैरिकेडिंग की कोरोना पर अंकुश लगाने के लिए सैनिटाइजेशन-...

1 min read

सन्नी गर्ग कैराना।पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम भूरा के जगंल में छापामारी कर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का किया...

जनपद शामली के थाना झिंझाना क्षेत्र के गांव मछरोली में प्रधान पद के प्रत्याशी के द्वारा वोटरों को लुभाने का मामलादेर शाम थाना झिंझाना पुलिस द्वारा ग्राम मछरोली में प्रधान पद प्रत्याशी द्वारा अपने समर्थन में वोट करने के लिए वोटरों को वितरित की जा रही 79 किलोग्राम पेठा मिठाई,107 दर्जन केला व 72 बोतल कोल्डड्रिंक माउंटेनड्यू एवं वितरण में प्रयुक्त स्वराज ट्रैक्टर किया जब्त, अभियोग पंजीकृत:-जनपद में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जिसके लिए 26अप्रेल को वोटिंग होनी है जिस के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता लागू है । जिसके अनुसार चुनाव में प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान किए जाने हेतु मतदाताओं को किसी प्रकार का प्रलोभन नहीं दे सकता है । दिनांक 17.04.2021 को थाना झिंझाना पुलिस को क्षेत्र के गांव मछरोली में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते कर मिठाई वितरित किए जाने की सूचना प्राप्त हुई । जिसके क्रम में थाना पुलिस द्वारा गांव मछरोली में तत्काल पहुंच प्रधान पद के प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह व उनके समर्थकों द्वारा चुनाव में समर्थन में वोट करने हेतु वोटरों को घर बुला एवं उनके घर जाकर मिठाई वितरित किये जाते हुए पाये गये । जिस पर झिंझाना पुलिस द्वारा छापेमारी कर 79 किलोग्राम पेठा मिठाई, 107 दर्जन केला एवं 72 बोतल कोल्डड्रिंक माउंटेनड्यू एवं वितरण में प्रयुक्त स्वराज ट्रैक्टर बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । इस संबंध में थाना झिंझाना पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर राजेन्द्र सिंह एवं उनके समर्थकों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है । आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । चुनाव की शुचिता एवं पवित्रता बनाए रखने के लिए सूचना प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा छापेमारी की कार्यवाही कर ऐसे प्रत्याशियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराए जाएंगे एवं उनके नामांकन निरस्त कराने की भी कार्यवाही कराई जाएगीजनपद शामली के थाना झिंझाना क्षेत्र के गांव मछरोली में प्रधान पद के प्रत्याशी के द्वारा वोटरों को लुभाने का मामला *देर शाम थाना झिंझाना पुलिस द्वारा ग्राम मछरोली में प्रधान पद प्रत्याशी द्वारा अपने समर्थन में वोट करने के लिए वोटरों को वितरित की जा रही 79 किलोग्राम पेठा मिठाई,107 दर्जन केला व 72 बोतल कोल्डड्रिंक माउंटेनड्यू एवं वितरण में प्रयुक्त स्वराज ट्रैक्टर किया जब्त, अभियोग पंजीकृत:-* जनपद में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जिसके लिए 26अप्रेल को वोटिंग होनी है जिस के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता लागू है । जिसके अनुसार चुनाव में प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान किए जाने हेतु मतदाताओं को किसी प्रकार का प्रलोभन नहीं दे सकता है । दिनांक 17.04.2021 को थाना झिंझाना पुलिस को क्षेत्र के गांव मछरोली में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते कर मिठाई वितरित किए जाने की सूचना प्राप्त हुई । जिसके क्रम में थाना पुलिस द्वारा गांव मछरोली में तत्काल पहुंच प्रधान पद के प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह व उनके समर्थकों द्वारा चुनाव में समर्थन में वोट करने हेतु वोटरों को घर बुला एवं उनके घर जाकर मिठाई वितरित किये जाते हुए पाये गये । जिस पर झिंझाना पुलिस द्वारा छापेमारी कर 79 किलोग्राम पेठा मिठाई, 107 दर्जन केला एवं 72 बोतल कोल्डड्रिंक माउंटेनड्यू एवं वितरण में प्रयुक्त स्वराज ट्रैक्टर बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । इस संबंध में थाना झिंझाना पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर राजेन्द्र सिंह एवं उनके समर्थकों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है । आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । चुनाव की शुचिता एवं पवित्रता बनाए रखने के लिए सूचना प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा छापेमारी की कार्यवाही कर ऐसे प्रत्याशियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराए जाएंगे एवं उनके नामांकन निरस्त कराने की भी कार्यवाही कराई जाएगी

जलालाबाद/शामली प्रदेश सरकार के रविवार में घोषित लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस शनिवार शाम से ही कस्बे में...

1 min read

जलालाबाद/शामली जनपद शामली के गांव अंबेहटा याकूबपुर में 4 दिन पूर्व खेत में बेसहारा गोवंश ने पूर्व प्रधान वीर सिंह...

error: Content is protected !!