January 15, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

श्रीराम मंदिर समर्पण अभियान के तहत गागलहेड़ी में पैदल रैली निकाली गई।

श्रीराम मंदिर समर्पण अभियान के तहत गागलहेड़ी में पैदल रैली निकाली गई।

गागलहेड़ी में श्रीराम मंदिर समर्पण अभियान के तहत पैदल रैली निकाली गई। जिसमे
विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भगवान श्रीराम के जयकारे लगाए।
गागलहेड़ी में बजरंग दल के आह्वान पर तहसील क्षेत्र के गागलहेड़ी में देहरादून रोड प्राचीन शिव मंदिर से हिन्दू संघठन के कार्यकर्ताओं एवं भाजपाइयों ने श्रीराम मंदिर समर्पण अभियान के तहत पैदल यात्रा रैली निकाली। इसका शुभारंभ बजरंग दल के जिला संयोजक हरीश जी द्वारा किया गया। पैदल यात्रा शिव मंदिर से शुरू होकर गागलहेड़ी, दिनारपुर व मुख्य बाजार से होते हुए वापस शिव मंदिर पर समाप्त हुई। रैली में कार्यकर्ता डीजे की धुन पर श्रीराम के उद्घोष लगते हुए चल रहे थे। पैदल रैली का लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। पैदल यात्रा रैली में आरएसएस के रविकांत सह जिला शरीरिक शिक्षण प्रमुख, संजय जी जिला सह अभियान प्रमुख, परमजीत जिला पर्यावरण एवं जल संरक्षण प्रमुख, प्रवीन जी जिला गौ सेवा प्रमुख, खंड कार्यवाह मोहन जी व बलियाखेड़ी खंड कार्यकारणी
वही भाजपा से नितिन शर्मा विस्तारक, दुश्यंत यादव जिला उपाध्यक्ष, अमित जिला मंत्री, कुलबीर राणा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि, आदि मौजूद रहे।
तथा इस दौरान कोई भी परेशानी न हो उसके लिए पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग मिला तथा यात्रा के दौरान एलआईयु प्रभारी सुभाष शर्मा भीअपनी निगाहेँ जमाये रहे।
इस दौरान मौजूद रहे राजपाल शर्मा, बिजेंद्र धीमान, मेहेंद्र धीमान
अमित शर्मा, मण्डल अध्यक्ष विनीत गुप्ता, बिजेन्द्र पाल अशोक गुप्ता, टीनू पाल, जितिन गुप्ता, रोहित गुप्ता, दर्शन लाल,अनिल शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!