September 9, 2024

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

जलालाबाद गो आश्रय स्थल का निरीक्षण करने मुख्य चिकित्सा अधिकारी पहुंचे, गोवंश आश्रय स्थल पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया, अधिकारी के जाने के बाद पशुओं की खोर चारे के बिना खाली पड़ी रही।

जलालाबाद कस्बे के देवता मंदिर निकट गोवंश आश्रय स्थल पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ यसवंत सिंह गुरुवार में निरीक्षण करने के लिए पहुंचे, उनके साथ पशु चिकित्सक डॉक्टर नदीम खान, पूर्व चेयरमैन जहीर मलिक निरीक्षण के समय साथ रहे, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने गो आश्रय स्थल पर नियुक्त दो कर्मियों को निर्देशित किया, गोवंश के लिए पर्याप्त चारा, पीने का पानी, साफ सफाई की देखभाल रखें, उन्होंने निर्देशित किया कि किसी भी तरह की व्यवस्थाओं में कमी होने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी निरीक्षण तक व्यवस्था सही की गई, उनके जाने के बाद पशुओं की खोर चारे के बिना खाली पड़ी रही ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर यशवंत सिंह ने बताया कि गोवंश स्थल का निरीक्षण किया गया, जिसमें सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली, लेकिन उनके जाते ही पशुओं की खोर चारे से खाली पड़ी रही।

error: Content is protected !!