November 3, 2024

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

थानाभवन/ शामली

नई हवा नई सपा की २०२२ मे लहर — रविन्द्र प्रधान जोगी

थानाभवन समाजवादी पार्टी के नेता ममरेज राणा ने मवाना के मखदूमपुर के शहीदी दिवस पर शहीद कोतवाल धनसिहं गुर्जर की मूर्ती अनावरण रैली मे सैकडो सपा कार्यकर्ताओ के साथ जाबिर राव (जिलाध्यक्ष नोजवान सभा सपा शामली) के नेत्रत्व मे बसो द्वारा थानाभवन विधान सभा की ओर से सुबह 9 बजे चरथावल बस स्टैन्ड पर रविन्द्र प्रधान जोगी (प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग) ने सपा कार्यकर्ताओ की रैली बस को पार्टी की ओर से झन्डी दिखाकर रवाना किया.रविन्द्र प्रधान जोगी ने नई हवा नई सपा की रणनीति पर कार्य करने का आह्वान किया.थानाभवन विधान सभा की ओर से बहन यासमीन जोगी.नवाब मीर,यासीन मीर,जहीर मीर,हाजी आस मोहम्मद,इकराम सैफी,हामिद बी डी सी,आमिर खान ,मेहबूब राना,गुल मो.,वसीम राना,लुकमान राना,मुस्तकीम राव,जाहिद राव,डा,इकराम मलिक,कलीम मलिक,जहूर मेम्बर,शाहरूख,आरिफ,अनवर,नसीम,मुन्नी,कान्ता,मोना मंसूरी,रविता कश्यप,बबीता भट्टनागर,नफीसा अंसारी,राकेश,विमला कोरी ,संदीप भट्टनागर ,जाकिर राना,फारूख,इजहार मलक ,डा.उमर,जाबिर राव ,ममरेज राणा आदि सैकडो कार्यकर्ता साथ रहे।

रिपोर्ट:- सतेन्द्र राणा
थानाभवन,, शामली
9411608030

error: Content is protected !!