
एसडीएम ने रैन बसेरे का किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं मिली दुरूस्त
कैराना। संवाददाता-सन्नी गर्ग। नगर पालिका परिषद कैराना प्रशासन की ओर से बनवाए गए रैन बसेरे को निराश्रित एवं मुसाफिरों का इंतजार है। रात्रि में रैन बसेरे में अभी तक कोई नहीं पहुंचा है। एसडीएम ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।नगर के कांधला तिराहे पर स्थित छड़ियान टंकी नलकूप नंबरकृ4 पर नगर पालिका परिषद कैराना प्रशासन की ओर से रैन बसेरा बनवाया गया है, ताकि कड़ाके की ठंड में रात्रि में निराश्रित तथा मुसाफिर विश्राम कर सके। पुरूष और महिला के लिए अलगकृअलग व्यवस्था है। एसडीएम ने पिछले दिनों निरीक्षण कर तमाम व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए थे। अभी तक रैन बसेरे में कोई व्यक्ति नहीं पहुंचा है, जिस कारण दिन में उसे बंद कर दिया जाता है, जबकि रात्रि में खोल दिया जाता है। वहीं, बृहस्पतिवार की देर शाम एसडीएम स्वप्निल यादव रैन बसेरे के निरीक्षण पर पहुंचे। जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। हालांकि, तमाम व्यवस्थाएं दुरूस्त पाई गई। उन्होंने कहा कि निराश्रित व्यक्ति ठंड में फुटपाथ पर न सोए, बल्कि रैन बसेरे में विश्राम करें। निरीक्षण के दौरान पालिका के सफाई लिपिक रविंद्र कुमार मौजूद रहे।
More Stories
हलचल इंडिया न्यूज़ चैनल का वार्षिक सम्मलेन एवं सम्मान समारोह आयोजित
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की हुई बैठक, बांग्लादेश के खिलाफ किए जाने वाले धरना प्रदर्शन पर हुई चर्चा
गुवावठी मे वृद्ध की पीट पीट कर हत्या, दिल्ली पुलिस के (ट्रेनिंगरत) सिपाही सहित 3 पर FIR दर्ज