
निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में मरीजों का इलाज
गागलहेड़ी थाना क्षेत्र ग्राम कैलाशपुर में खिदमते समाज फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को ग्राम कैलाशपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
डॉक्टरो की टीम डॉ0 इरशाद खान,डॉ अब्दुल्ला खान, डॉ0 नदीम खान,डॉ0 शोयब खान आदि रहे।
और ग्राम कैलाशपुर के डॉ0 रिजवान और डॉ0 शारिक खान ने सहयोग किया मरीजों को दवाइयां भी फ़्री दी गई। इस शिविर में ज्यादातर दाद खाज, पुराने गठिया, शुगर, रक्तचाप, खुजली आदि रोग से पीड़ित लगभग 300 मरीजों का निःशुल्क इलाज किया गया।
इसके पहले शिविर का उद्घाटन खिदमते समाज फाउंडेशन के सदर बाबा नफ़ासत खान और ग्राम प्रधान अब्दुल वली (बंटी) द्वारा किया गया इस दौरान
अनवर खान,फुरकान अहमद, परवेज खान, असद खान, मोहम्मद सादिक़, शाहजेब खान
मौजूद रहे।
More Stories
हलचल इंडिया न्यूज़ चैनल का वार्षिक सम्मलेन एवं सम्मान समारोह आयोजित
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की हुई बैठक, बांग्लादेश के खिलाफ किए जाने वाले धरना प्रदर्शन पर हुई चर्चा
गुवावठी मे वृद्ध की पीट पीट कर हत्या, दिल्ली पुलिस के (ट्रेनिंगरत) सिपाही सहित 3 पर FIR दर्ज