नववर्ष 2021 को लेकर पूरी रात चौकस रही जनपद पुलिस
सहारनपुर। नववर्ष की पूर्व संध्या पर जनपद में पुलिस पूरी तरह सतर्क रही और भ्रमण करने के कारण कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हो सकी, एसएसपी के निर्देशन में कानून व्यवस्था पूरी तरह दुरूस्त बनाये रखी गई, नये साल 2021 की पूर्व संध्या पर जनपद में पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व SSP डॉक्टर एस चन्नप्पा ने कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रखी, पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने नगर के सभी होटलों, ढाबों व रेस्टोरेंट के अलावा रेलवे स्टेशन व रोडवेज बस स्टैंड पर चैकिंग अभियान चलाया, जबकि राहगीरों पर भी कडी निगरानी रखी गई, नगर के तमाम चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहा, नववर्ष को लेकर मौज मस्ती के साथ हुडदंग मचाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रही, हालांकि देर रात को ही अचानक घिर आये कोहरे और कडाके की ठंड के कारण लोग जश्न मनाने के लिये सडकों पर कम ही संख्या में नजर आये, लेकिन फिर भी पुलिस द्वारा नगर के मुख्य चौराहों एवं मार्गों पर देर रात तक मुस्तैदी रखी गई, एसएसपी डॉक्टर एस चन्नप्पा लगातार सभी थाना प्रभारियों के सम्पर्क में बने रहे, एसएसपी ने पुलिस को पूरे अलर्ट पर रखा, देर रात तक स्वयं एसएसपी भी भ्रमण करते नजर आए, उन्होंने समय-समय पर थाना प्रभारियों से भी सम्पर्क कर क्षेत्रों की स्थिति का जायजा लिया, पुलिस प्रशासन द्वारा बनाई गई रणनीति के तहत नये साल के जश्न को ध्यान में रखते हुए पुलिस देर रात तक मुस्तैद रही, पुलिस प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था से नगरवासी संतुष्ट नजर आये, जिले की समस्त जनता व गणमान्य लोगों ने जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व एसएसपी डॉक्टर एस चन्नप्पा को नववर्ष पर व्यवस्था पर बधाई देते हुए उनका आभार जताया।
More Stories
हलचल इंडिया न्यूज़ चैनल का वार्षिक सम्मलेन एवं सम्मान समारोह आयोजित
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की हुई बैठक, बांग्लादेश के खिलाफ किए जाने वाले धरना प्रदर्शन पर हुई चर्चा
गुवावठी मे वृद्ध की पीट पीट कर हत्या, दिल्ली पुलिस के (ट्रेनिंगरत) सिपाही सहित 3 पर FIR दर्ज