January 21, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

सपा सुप्रीमो के निर्देश पर गंगोह विधानसभा प्रभारी ने तीन दर्जन कार्यकर्ताओं को पद देकर सौंपी कमान

🌀सपा सुप्रीमो के निर्देश पर गंगोह विधानसभा प्रभारी ने तीन दर्जन कार्यकर्ताओं को पद देकर सौंपी कमान..

▶️हर बूथ मजबूत करने के दिए निर्देश डोर टू डोर जाकर लोगों को सपा की उपलब्धियों से रूबरू कराएं. चौधरी इद्रसैन.

अरविंद चौहान संवाददाता
✅ गंगोह (सहारनपुर ) ब्लॉक गंगोह के झाड़वन फार्म हाउस पर गंगोह विधानसभा प्रभारी चौधरी इद्रसैन ने समाजवादी पार्टी को और मजबूत बनाने के लिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के दिशा निर्देश पर करीब तीन दर्जन कार्यकर्ताओं को पार्टी को और मजबूती बनाने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई और कार्यकर्ता को नगर से लेकर ग्रामीण स्तर तक डोर-टू- डोर जाकर अखिलेश सरकार की उपलब्धियों को जग जाहिर करने के निर्देश दिए। झाडवन फार्म हाउस पर गंगोह विधान सभाअध्यक्ष राजेश शर्मा ने तीन दर्जन सपा कार्यकर्ताओ को पार्टी को मजबूत करने के लिए अलग अलग पद देकर सम्मानित कर गले में फूल मालाए डाल कर हौसला अफजाई की गई ।राजेश शर्मा ने कहा कि सपा में दिन प्रति दिन बढ़ोतरी हो रही है, अन्य पार्टी छोड़, लोग सपा को मजबूत बनाने मे लगे हैं
विधान सभा प्रभारी चौधरी इन्द्रसैन ने कहा कि भाजपा में लोग तंग होगये है आज सपा में कुछ लोगो को जिम्मेदारी मिली है इससे जाहिर है कि आने वाले2022में उत्तर प्रदेश में सपा अपना परचम दोबारा लहरायेगी।भाजपा की जनविरोधी नीतियों से किसान, मजदूर, व्यापारी और नौकरी पैसा वर्ग के लोग परेशान है ।समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए उन्होंने विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ताओं की एक कमेटी बनाकर गांव दर गांव जाकर सपा सरकार के समय हुए कार्यों और पार्टी की धर्मनिरपेक्ष नीतियों का प्रसार करने के निर्देश दिए ,उन्होंने जनता से जुड़कर उनकी समस्याओं को हल कराने की अपील भी पार्टी कार्यकर्ताओं से की इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष राजेश शर्मा ,प्रधान अशोक शर्मा ,योगेंद्र सैनी, तनवीर प्रधान, ठाकुर वीर बहादुर सिंह, उस्मान राणा, आसिफ मलिक ,मोनू शर्मा ,सतीश ,विनोद चौधरी ,राशिद मंसूरी ,खालिक मालिक, ओमकार सिंह आदि सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!