November 3, 2024

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

वरिष्ठ पत्रकार सुशील कपिल की अपने साथियो सहित घर वापसी-ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन में हुए शामिल।

वरिष्ठ पत्रकार सुशील कपिल की अपने साथियो सहित घर वापसी-ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन में हुए शामिल


सुबह का भुला शाम को घर वापिस आये, तो भुला नही होता-आलोक तनेजा


पत्रकार उत्पीड़न पर एक जुट रहे पत्रकार-नवाज़िश


सहारनपुर/
वरिष्ठ पत्रकार सुशील कपिल ने वीआईपी प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष पद से त्यागपत्र देते हुए पुनः ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का दामन थाम लिया है-वरिष्ठ पत्रकार सुशील कपिल ने कहाँ कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से बड़ा और अनुशासित कोई और संगठन जिले में नही है।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े दर्जनो पत्रकारों की मौजूदगी व वरिष्ठ पत्रकार नवाज़िश खान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संगठन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने वरिष्ठ पत्रकार सुशील कपिल,मनोज सक्सेना व अजहर खान को माला पहना कर संगठन में शामिल किया
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने संगठन में शामिल सभी का स्वागत करते हुए कहाँ की सुबह का भुला शाम को घर वापिस आ जाये तो भुला नही होता-संगठन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने कहाँ की सुशील कपिल व उनके साथियो को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन में पूरा सम्मान मिलेगा।बैठक को वरिष्ठ पत्रकार व जीपीए के महामंत्री ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहाँ कि सभी पत्रकार संगठित रहे और पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ एकजुट रहे।बैठक को वरिष्ठ पत्रकार मुकेश शर्मा,विशाल कश्यप, सुबोध भोसले, अनीस सिद्दकी,कमल कश्यप,जोगेंद्र कल्याण आदि ने संबोधित करते हुए सुशील कपिल व उनके साथियो का संगठन में शामिल होने पर स्वागत किया।
बैठक में रमन गुप्ता,इसम सिंह,अरुण धीमान,प्रदीप चौहान,मोहित राय जसवाल,शमशुल आरफीन,मोहमद अली,मनोज सक्सेना,अजहर खान उपस्थित रहे,बैठक का संचालन जीपीए प्रवक्तता मनोज कश्यप ने किया

error: Content is protected !!