
थानाभवन/शामली
जनपद शामली के कस्बा थाना भवन में समाजवादी पार्टी नोंजवान सभा शामली उपाध्यक्ष जाबिर राव की टीम द्वारा फूल मालाओ से स्वागत किया गया , जननायक कर्पूरी ठाकुर शोध संस्थान चेयरमैन चन्द्र पाल सिंह (अति पिछड़ा वर्ग महासंघ )के राष्ट्रीय नेता का थानाभवन पुराना चरथावल बस स्टैंड पर सपा नेत्री यासमीन जोगी, विपिन सैनी प्रत्याशी वार्ड नं 4जिला पंचायत,भूपेन्द्र सैनी,समीर,अब्दुल गफ्फार मलक, मरगूब राव,मुर्सलीन राव,नावेद राव,वाजिद कुरेशी,रईस अहमद,मोना,मुन्नी,विमला,बबिता,रविता,नफिशा ,कान्ता,शिमला ,एवं रविन्द्र प्रधान जोगी प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी द्वारा स्वागत किया गया,चन्द्र पाल सिंह जी ने कार्यकर्ताओ के जोश को देखते हुए किसान आन्दोलन को जन आन्दोलन के रुप मे गाँव मे पहुच कर भाजपा की जनता के प्रति कूटनीति,ओर इन्सान को इन्सान से तोडने,जाती धर्म पर राजनीति करने की बात को अब समाजवादी युवाओ को जनमानस तक पहुँचाने का काम करना पडेगा,क्योकि हम सब समाजवाद की ताकत है,उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पुरे प्रदेश की जनता,महिला,हिन्दू मुस्लिम सब समाजवाद का एक हिस्सा है,जो अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेगा। स्वागत के बाद जन नायक कर्पूरी ठाकुर शोध संस्थान के चेयरमैन चन्द्र पाल सिंह जाफरपुर मे जन नायक कर्पूरी ठाकुर समाजिक चेतना केंद्र के उद्द्घाटन समारोह मे सम्मलित होने गए।
सतेन्द्र राणा
थानाभवन, शामली
9411608030
More Stories
हलचल इंडिया न्यूज़ चैनल का वार्षिक सम्मलेन एवं सम्मान समारोह आयोजित
मृतक कुंती के लाभार्थी को मिला दो लाख रुपये का चेक
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की हुई बैठक, बांग्लादेश के खिलाफ किए जाने वाले धरना प्रदर्शन पर हुई चर्चा