
सन्नी गर्ग
कैराना।सनातन धर्म का पावन पर्व महाशिवरात्रि नगर व देहात क्षेत्र में श्रद्धालुओं ने श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाया।शिवभक्तों ने शिवालयों में पहुंचकर भगवान शिव को जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की।बम-बम भोले के जयकारों से गूंज उठे शिवालय।
महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर कस्बे के शिवालयो को बुधवार रात्रि ही सज दिए गए थे।गुरुवार प्रातःकाल से ही शिवभक्तों की भीड़ शिवालयों में उमड़ पड़ी।कस्बे के प्राचीन सिद्धिपीठ बाबा बनखंडी महादेव मंदिर परिसर में सुबह के समय ही महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं की भारी संख्या में कतार दिखाई दी।भगवान शिव को जलाभिषेक के लिए हर कोई आतुर नजर आया।श्रद्धालुओं ने जल,दूध,दही,चंदन,गुलाल आदि से भगवान शिव का अभिषेक किया। इसके अलावा बेलपात्र, फल, पान, कच्चे चावल, जौ, मिठाईयां आदि चढ़ाकर रुद्राभिषेक किया गया। शिवभक्तों द्वारा विशेष पूजा अर्चना कर सम्पूर्ण संसार की सुख- समृद्धि की कामना की गई।शंखनाद व बमभोले के जयकारों से शिवालय गुंजायमान हो गए।भक्तों के चेहरों पर झलक रही खुशी उनके ह्रदय में व्याप्त आनन्द को बयां कर रही थी। उधर, नगर की किला गेट चौकी प्रभारी जयसिंह नागर व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस-फोर्स के साथ मंदिर परिसर में मौजूद रहे।
Our Visitor
































More Stories
जलालाबाद,, राजस्व विभाग की टीम ने ग्राम समाज की भूमि पर चल रहे निर्माण कार्य को रुकवाया
जलालाबाद,,, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शांति समिति की बैठक
जलालाबाद,, मोहल्ला प्रताप नगर निवासी व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत