January 21, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

बम बम भोले के जयकारों से गूंज उठे शिवालय श्रद्धालुओं ने धूमधाम से मनाया महाशिवरात्रि पर्व

सन्नी गर्ग

कैराना।सनातन धर्म का पावन पर्व महाशिवरात्रि नगर व देहात क्षेत्र में श्रद्धालुओं ने श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाया।शिवभक्तों ने शिवालयों में पहुंचकर भगवान शिव को जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की।बम-बम भोले के जयकारों से गूंज उठे शिवालय।

महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर कस्बे के शिवालयो को बुधवार रात्रि ही सज दिए गए थे।गुरुवार प्रातःकाल से ही शिवभक्तों की भीड़ शिवालयों में उमड़ पड़ी।कस्बे के प्राचीन सिद्धिपीठ बाबा बनखंडी महादेव मंदिर परिसर में सुबह के समय ही महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं की भारी संख्या में कतार दिखाई दी।भगवान शिव को जलाभिषेक के लिए हर कोई आतुर नजर आया।श्रद्धालुओं ने जल,दूध,दही,चंदन,गुलाल आदि से भगवान शिव का अभिषेक किया। इसके अलावा बेलपात्र, फल, पान, कच्चे चावल, जौ, मिठाईयां आदि चढ़ाकर रुद्राभिषेक किया गया। शिवभक्तों द्वारा विशेष पूजा अर्चना कर सम्पूर्ण संसार की सुख- समृद्धि की कामना की गई।शंखनाद व बमभोले के जयकारों से शिवालय गुंजायमान हो गए।भक्तों के चेहरों पर झलक रही खुशी उनके ह्रदय में व्याप्त आनन्द को बयां कर रही थी। उधर, नगर की किला गेट चौकी प्रभारी जयसिंह नागर व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस-फोर्स के साथ मंदिर परिसर में मौजूद रहे।

Our Visitor

024104
Users Today : 1
Users Yesterday : 5
Users Last 7 days : 42
Users Last 30 days : 259
Users This Month : 144
Users This Year : 144
Total Users : 24104
Views Today : 1
Views Yesterday : 6
Views Last 7 days : 66
Views Last 30 days : 466
Views This Month : 275
Views This Year : 275
Total views : 42910
Who's Online : 0
Your IP Address : 18.97.14.80
Server Time : 2025-01-21

error: Content is protected !!