*चौसाना पुलिस की शक्त कार्यवाही के चलते चौसाना क्षेत्र के शराब माफियाओं हड़कंप मचा हुआ है वहीं चौसाना पुलिस के द्वारा शराब माफियों के खिलाफ कार्रवाई में आज दूसरे दिन भी 30 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार को गिरफ्तार किया गया है*
आपको बता दें कि आगामी त्यौहार व पंचायत चुनाव के मद्देनजर जनपद शामली पुलिस अधीक्षक के आदेशों के चलते जनपद में अवैध शराब कशीदगी बरामदगी, और शराब तस्करी में लिप्त अपराधियों की धर पकड़ के पुलिस द्वारा अभियान चला कर कार्रवाई की जा रही है जिसके चलते चौसाना चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक अनिल कुमार द्वारा चेकिंग के दौरान समय करीब 6:30बजे टोड्डा के ऊन चौसाना रोड से 30 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ 25वर्शीय एक अभियुक्त विक्की पुत्र कवर पाल निवासी ग्राम टोड्डा थाना झिंझाना जनपद शामली को गिरफ्तार किया गया है और आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर मामला पंजीकृत किया गया है
*⏭️चौसाना चौकी प्रभारी समय पाल अत्री ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है*
*और किसी भी सूरत में अपराध व अपराधियों को बढ़ावा नहीं दिया जायेगा*
*18मार्च 2021*
विकास कुमार जनपद शामली उत्तर प्रदेश,9927923230 *18मार्च 2021*
विकास कुमार जनपद शामली उत्तर प्रदेश,9927923230
[popup_anything id=”1712″]
More Stories
शराब तस्करों पर भारी पड़ रही ज़िला आबकारी अधिकारी वरुण कुमार की रणनीति
खजूरी हत्याकाण्ड से त्यागी समाज में भारी आक्रोश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाएगी भारतीय युवा कांग्रेस ; डॉ. अनिल कुमार मीणा