January 15, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

अवैध अंग्रेजी शराब के साथ शराब तस्कर गिरफ्तार

सन्नी गर्ग

कैराना।पुलिस ने हरियाणा मार्का की अवैध अंग्रेजी शराब के 96 पव्वों के साथ एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को कैराना कोतवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाए जा रहे अवैध शराब के निर्माण एवं तस्करी में लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओ0पी0 सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना जितेंद्र सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में मुखबिर खास की सूचना पर चेकिंग के दौरान तमन्ना चिकन कॉर्नर पानीपत रोड से बुलेट बाइक संख्या यूपी 19 जे 8456 से तस्करी कर लाई जा रही अवैध शराब की सूचना पर एक शराब तस्कर को अवैध हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब के 96 पव्वे गिन्नी न0-01 के साथ किया गिरफ्तार।पकड़े गए युवक ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम अमजद पुत्र उमरदीन निवासी ग्राम जहानपुरा बताया है।पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही शुरु कर दी हैं।पुलिस टीम में उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह, कांस्टेबल नीरज कुमार एवं कांस्टेबल अमित कुमार शामिल रहे।

error: Content is protected !!