
जनपद शामली पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशानुसार जनपद में अवैध शराब कशीदगी, शराब बिक्री करने वालों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत चौसाना पुलिस द्वारा आज 12.07.2021 को चौसाना चौकी प्रभारी समयपाल सिहँ अत्री द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम शामला शामली से समय करीब 07.20 बजे अभियुक्त जगमाल पुत्र काटू निवासी ग्राम शामली शामला थाना झिंझाना जनपद शामली को मय 20 लीटर अवैध कच्ची अपमिश्रित शराब व 01 किलोग्राम यूरिया व एक बाल्टी प्लास्टिक व एक मग्गा जिससे शराब में यूरिया की मिलावट कर रहा था के गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना झिंझाना पर मु0अ0स0 291/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम व 272/273 भादवि बनाम जगमाल पुत्र काटू निवासी ग्राम शामली शामला थाना झिंझाना जनपद शामली पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । पुलिसटीम 1.चौसाना चौकी प्रभारी समयपाल सिहँ अत्री 2.है0का0 106 रामअवतार सिहँ 3.का0 846 ज्ञानेन्द्र चौकी चौसाना थाना झिंझाना जनपद शामलीजनपद शामली पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशानुसार जनपद में अवैध शराब कशीदगी, शराब बिक्री करने वालों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत चौसाना पुलिस द्वारा आज 12.07.2021 को चौसाना चौकी प्रभारी समयपाल सिहँ अत्री द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम शामला शामली से समय करीब 07.20 बजे अभियुक्त जगमाल पुत्र काटू निवासी ग्राम शामली शामला थाना झिंझाना जनपद शामली को मय 20 लीटर अवैध कच्ची अपमिश्रित शराब व 01 किलोग्राम यूरिया व एक बाल्टी प्लास्टिक व एक मग्गा जिससे शराब में यूरिया की मिलावट कर रहा था के गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना झिंझाना पर मु0अ0स0 291/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम व 272/273 भादवि बनाम जगमाल पुत्र काटू निवासी ग्राम शामली शामला थाना झिंझाना जनपद शामली पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
पुलिसटीम 1.चौसाना चौकी प्रभारी समयपाल सिहँ अत्री 2.है0का0 106 रामअवतार सिहँ 3.का0 846 ज्ञानेन्द्र चौकी चौसाना थाना झिंझाना जनपद शामली
More Stories
ईद-उल-फितर के मद्देनजर रखते हुए थाना प्रभारी ने किया ईदगाहों का निरीक्षण
शराब तस्करों पर भारी पड़ रही ज़िला आबकारी अधिकारी वरुण कुमार की रणनीति
खजूरी हत्याकाण्ड से त्यागी समाज में भारी आक्रोश