January 21, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

बागपत में एंबुलेंस चालक ने गोली मारकर की आत्महत्या

स्वास्थ्यकर्मी ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या परिवार में छाया सन्नाटा। गांव घटी इस घटना से हर कोई स्तब्ध मोके पर पुलिस पहुंची
बागपत क्षेत्र के गावँ सरूरपुर में एक स्वास्थ्यकर्मी ने घर मे रखे देसी कट्टे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली प्रथम दृष्टया इसे ग्रह क्लेश से जोड़कर देखा रहा है।
108 एंबुलेंस पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी ने घर में रखे तमंचे से खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली अचानक घटी इस घटना से गांव में मातम का माहौल बना हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। और मामले की पड़ताल में जुट गई है।चर्चा है की घरेलू कलह के कारण 108 एंबुलेंस कर्मी ने आज दोपहर के लगभग दो बजे घर मे गोली मारकर सुसाइड किया। हालांकि परिजन किसी तरह की रंजिश और ग्रह क्लेश से इंकार कर रहे हैं।म्रतक का नाम सोनू बताया जा रहा है ।जो 108 एम्बुलेन्स बागपत अस्पताल में नौकरी कर रहा था। अभी तक सिर्फ यही जानकारी निकलकर आई है। और जानकारी के लिए पुलिस उसके रिश्तेदारों से सम्पर्क कर रही है।

रिपोर्ट- सैयद वाजिद अली

error: Content is protected !!