चौसाना में देर शाम चौसाना गंगोह मार्ग पर भड्डे के पास रेत से भरी बुग्गी ओर बाईक की भिड़ंत में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हादसा समय करीब 8:30 बजे देर शाम का है प्राप्त जानकारी के अनुसार रामफल पुत्र सुक्का निवासी गंगोह जनपद सहारनपुर व चतरपाल पुत्र नीमटु निवासी ग्राम कुंडा जनपद सहारनपुर दोनों एक ही बाईक पर सवार होकर चौसाना से घर जा रहे थे रास्ते में भट्टे के रेत से भरी बुग्गी ओर ओर बाईक की जोरदार टक्कर हो गई प्रत्याशीयो के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाईक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई सुचना मिलते ही चौसाना चौकि प्रभारी समय पाल सिंह अत्री मौके पर पहुंचे ओर दोनों के शवों को कब्जे में ले लिया और मामले की जानकारी मृतको के परीजनो को दी जिसके बाद परीजनो में कोहराम मच गया वहीं पुलिस ने दोनों युवकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया बताया जा रहा है कि दोनों युवकों एक दूसरे के करीबी रिश्तेदार दार थे *विकास कुमार हलचल इंडिया न्यूज़ नेटवर्क जनपद शामली उत्तर प्रदेश*चौसाना में देर शाम चौसाना गंगोह मार्ग पर भड्डे के पास रेत से भरी बुग्गी ओर बाईक की भिड़ंत में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हादसा समय करीब 8:30 बजे देर शाम का है प्राप्त जानकारी के अनुसार रामफल पुत्र सुक्का निवासी गंगोह जनपद सहारनपुर व चतरपाल पुत्र नीमटु निवासी ग्राम कुंडा जनपद सहारनपुर दोनों एक ही बाईक पर सवार होकर चौसाना से घर जा रहे थे रास्ते में भट्टे के रेत से भरी बुग्गी ओर ओर बाईक की जोरदार टक्कर हो गई प्रत्याशीयो के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाईक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई सुचना मिलते ही चौसाना चौकि प्रभारी समय पाल सिंह अत्री मौके पर पहुंचे ओर दोनों के शवों को कब्जे में ले लिया और मामले की जानकारी मृतको के परीजनो को दी जिसके बाद परीजनो में कोहराम मच गया वहीं पुलिस ने दोनों युवकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया
बताया जा रहा है कि दोनों युवकों एक दूसरे के करीबी रिश्तेदार दार थे
विकास कुमार हलचल इंडिया न्यूज़ नेटवर्क जनपद शामली उत्तर प्रदेश
More Stories
शराब तस्करों पर भारी पड़ रही ज़िला आबकारी अधिकारी वरुण कुमार की रणनीति
खजूरी हत्याकाण्ड से त्यागी समाज में भारी आक्रोश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाएगी भारतीय युवा कांग्रेस ; डॉ. अनिल कुमार मीणा