जलालाबाद/शामली
रिपोर्ट:-सतेन्द्र राणा
आधार कार्ड बनवाने, संशोधन कराने के लिए तीन स्थानों पर केंद्रों की व्यवस्था की गई है। चार मशीनें आधार केंद्रों पर होने के बावजूद लोग आधार कार्ड बनवाने, संशोधन कराने के लिए परेशान हैं। ऑपरेटरों की लापरवाही से क्षेत्र के लोग आधार केंद्रों के चक्कर काटने पर मजबूर है।
जनपद शामली के कस्बा जलालाबाद के दिल्ली- सहारनपुर हाईवे किनारे पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक, डाकघर व बीआरसी कार्यालय पर आधार केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन आधार केंद्रों पर ऑपरेटरों को निर्देशित किया गया है कि प्रतिदिन समय पर केंद्रों पर बैठकर आधार कार्ड बनाने, संशोधन करने के लिए कार्य करें। इसके लिए सरकार की ओर से निर्धारित शुल्क भी तय किया गया है। नए आधार कार्ड बनवाने के लिए कोई शुल्क नहीं है। संशोधन के लिए ₹50 शुल्क रखा गया है। पांच से 15 साल की आयु के लिए कोई शुल्क नहीं है। आधार कार्ड में फोटो, उंगलियों के चिन्ह, मोबाइल नंबर अन्य संशोधन के लिए ₹100 शुल्क रखा गया है। पंजाब नेशनल बैंक व ओरियंट बैंक ऑफ कॉमर्स का विलय होने के बाद यहां पर पहले से ही खाताधारकों की भीड़ बैंक में प्रतिदिन मौजूद रहती है। ऑपरेटर सही तरह से कार्य नहीं कर रहे हैं । डाकघर जलालाबाद में आधार कार्ड केंद्र पर ऑपरेटर बतौर प्रदीप कुमार को नियुक्त किया गया है। यहां पर समय दोपहर बाद तीन से पांच तक का रखा गया है। दो घंटे की अवधि में आधार कार्ड बनवाने के लिए काफी नहीं है। सुबह से परेशान लोग डाकघर में पहुंच कर कर्मचारियों से जानकारी लेते हैं। ऑपरेटर ने बताया कि रोजाना दो घंटे आधार कार्ड के लिए कार्य किया जा रहा है। डाकघर के अन्य कार्य भी करने होते हैं। कस्बे के मोहल्ला मोहम्मद गंज में बीआरसी कार्यालय पर आधार केंद्र के लिए दो मशीनों की व्यवस्था की गई है। शुरू से ही यहां पर एक मशीन कार्य कर रही है । दूसरी मशीन को सही कराने के लिए कोई पहल नहीं की गई है । यहां पर ऑपरेटर बतौर नितिन,अरुण सैनी, हर्षित धीमान,को नियुक्त किया गया है। ऑपरेटर नितिन ने बताया कि सुबह 10बजे से शाम पांच बजे तक सरकारी स्कूलों, मान्यता प्राप्त स्कूलों के अध्यनरत छात्र–छात्राओं के लिए नए आधार कार्ड व संशोधन कराने के लिए नियमित शुल्क लेकर इसका पालन किया जा रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी सीमा चौहान ने बताया कि आज अवकाश पर हैं। सोमवार में पूरी तरह जानकारी दे सकेंगी। आधार कार्ड बनवाने के लिए परेशान लक्की कोरी, जाहिद चौधरी, रजा हुसैन, कामिल, मन्नान, सारिक अन्य ने बताया कि आधार कार्ड बनवाने में उसमें संशोधन कराने के लिए डाकघर में बैंक के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन कोई समाधान नहीं है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि सभी आधार केंद्रों का समय बोर्ड पर अंकित कराया जाए। डाकपाल जसवीर सिंह ने बताया कि आधार कार्ड बनवाने के लिए किसी भी शिकायत का तुरंत समाधान किया जा रहा है। निर्धारित शुल्क आधार केंद्र पर लिया जा रहा है।
More Stories
हलचल इंडिया न्यूज़ चैनल का वार्षिक सम्मलेन एवं सम्मान समारोह आयोजित
मृतक कुंती के लाभार्थी को मिला दो लाख रुपये का चेक
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की हुई बैठक, बांग्लादेश के खिलाफ किए जाने वाले धरना प्रदर्शन पर हुई चर्चा