जनपद शामली पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशानुसार जनपद में वारंटी अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत शुक्रवार की देर रात चौसाना चौकी प्रभारी समय पाल सिंह अत्री व मय हमराह पुलिस बल को साथ लेकर अलग अलग जगहों पर दी गई दबीश के दौरान वारण्टी अभियुक्त इन्शाद पुत्र गफूर निवासी ग्राम भड़ी भरतपुरी सम्बंधित धारा 138बी विधुत अधिनियम व इस धारा से सम्बंधित दुसरे अभियुक्त बिलेन्द्र पुत्र सिंगारू निवासी ग्राम चौसाना थाना झिंझाना जनपद शामली जबकि तीसरे अभियुक्त मुजम्मिल पुत्र सलीम निवासी ग्राम जिजौला थाना झिंझाना जनपद शामली सम्बन्धित वाद गैगस्टर एक्ट चालानी थाना गढ़ीपुख्ता जनपद शामली को इसके घर से समय करीब 11बजे देर रात मय एक तमन्चा 315बोर व 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया चौसाना चौकि प्रभारी समय पाल सिंह अत्री ने बताया कि अभियुक्त मुजम्मिल एक पेशेवर अपराधी हैं जिसके उपर थाना झिंझाना व थाना गढीपुख्ता पर विभिन्न धाराओं में आधा दर्जन के करीब मामले दर्ज हैं और गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है रिपोर्ट विकास कुमार हलचल इंडिया न्यूज़ नेटवर्क जनपद शामली उत्तर प्रदेश 9927923230जनपद शामली पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशानुसार जनपद में वारंटी अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत शुक्रवार की देर रात चौसाना चौकी प्रभारी समय पाल सिंह अत्री व मय हमराह पुलिस बल को साथ लेकर अलग अलग जगहों पर दी गई दबीश के दौरान वारण्टी अभियुक्त इन्शाद पुत्र गफूर निवासी ग्राम भड़ी भरतपुरी सम्बंधित धारा 138बी विधुत अधिनियम व इस धारा से सम्बंधित दुसरे अभियुक्त बिलेन्द्र पुत्र सिंगारू निवासी ग्राम चौसाना थाना झिंझाना जनपद शामली जबकि तीसरे अभियुक्त मुजम्मिल पुत्र सलीम निवासी ग्राम जिजौला थाना झिंझाना जनपद शामली सम्बन्धित वाद गैगस्टर एक्ट चालानी थाना गढ़ीपुख्ता जनपद शामली को इसके घर से समय करीब 11बजे देर रात मय एक तमन्चा 315बोर व 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया
चौसाना चौकि प्रभारी समय पाल सिंह अत्री ने बताया कि
अभियुक्त मुजम्मिल एक पेशेवर अपराधी हैं जिसके उपर थाना झिंझाना व थाना गढीपुख्ता पर विभिन्न धाराओं में आधा दर्जन के करीब मामले दर्ज हैं और गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है
रिपोर्ट विकास कुमार हलचल इंडिया न्यूज़ नेटवर्क जनपद शामली उत्तर प्रदेश
9927923230
बेबाक खबर तेज असर
More Stories
शराब तस्करों पर भारी पड़ रही ज़िला आबकारी अधिकारी वरुण कुमार की रणनीति
खजूरी हत्याकाण्ड से त्यागी समाज में भारी आक्रोश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाएगी भारतीय युवा कांग्रेस ; डॉ. अनिल कुमार मीणा