January 21, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

एएसपी ओपी सिंह ने किया कैराना कोतवाली का औचक निरीक्षण

सन्नी गर्ग

रमजान के मुकद्दस महीने में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए, शरारती तत्वों पर कार्रवाई करने के दिए निर्देश

कैराना। एएसपी ओपी सिंह ने कैराना कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रमजान के मुकद्दस महीने शांति व्यवस्था कायम करने के लिए शरारती तत्वों पर कार्रवाई करने के दिए निर्देश, इसके अलावा वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ करने, हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी करने के निर्देश दिए,
शुक्रवार को एएसपी ओपी सिंह कैराना कोतवाली के औचक निरीक्षण पर पहुंच गए। इस दौरान कोतवाली में मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने कोतवाली कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष,आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान अभिलेखों के रख-रखाव व साफ-सफाई का जायजा लिया। अपराध रजिस्टर भी चेक किये। एएसपी ने निर्देशित करते हुए कहा कि रमजान के मुकद्दस महीने में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए शरारती तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे अभियुक्तों की धरपकड़ की जाए। इसके अलावा टॉप-टेन व हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी करें। उन्होंने कहा कि कोतवाली में फरियाद लेकर आने वाले लोगों से मधुर व्यवहार अपनाएं और उनमें आवश्यक वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करें। महिला संबंधी अपराधों को गंभीरता से लिया जाए। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शरारती तत्वों पर निरोधात्मक कार्यवाही करने के भी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान भी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!