September 25, 2023

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

शिक्षक व शिक्षणोत्तर स्टाफ को विद्यालय में दी गई भावभीनी विदाई

मेरठ जनपद के बहसूमा से संवाददाता मोनू भाटी की रिपोर्ट

बहसूमा। नव जीवन इंटर कॉलेज बहसूमा मेरठ में मंगलवार को पूर्व हिन्दी प्रवक्ता करतार सिंह मथूरिया का सती स्मारक इंटर कॉलेज लुकादडी सहारनपुर में प्रधानाचार्य के पद नियुक्त होने पर व नरेश कुमार शर्मा के दफ्तरी के पद से सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों ने करतार मथुरिया व नरेश कुमार के गले में फूल मालाए डालकर भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रतीराम मावी ने कहा कि इन शिक्षकों ने स्कूल में अपनी सेवाएं देकर स्कूल में चार चांद लगाए थे। करतार सिंह मथुरिया को प्रधानाचार्य बनने पर खुशी महसूस हुई और नरेश शर्मा को भावभीनी विदाई दी। प्रधानाचार्य रतिराम मावी ने दोनों को प्रशस्ति पत्र व श्रीरामायण भेंट कर व शाल ओढाकर सम्मानित किया व दोनों के द्वारा विद्यालय में किये गए सरहानीय कार्यो के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर प्रबंध संचालक निर्विकार आनन्द, श्रीमती दीपा सैनी, शिव शंकर राम, मनोज कुमार, सन्तोष यादव, अरविंद श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव, सतेन्द्र कुमार श्रीमती ममता गंगवार व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

error: Content is protected !!