
संवाददाता अमित कुमार। मन्सूरपुर धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड, यूनिट – में “52 वें” राष्ट्रीय सुरक्षा / संरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया, इस अवसर पर सुरक्षा के प्रति कारखाने में जागरूकता लाने हेतु कारखाना प्रबंधक रविंद्र कुमार शर्मा ने सभी को सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए सुरक्षा शपथ दिलवाई तथा बताया कि कारखाने में यह कार्यक्रम 4 मार्च से 10 मार्च तक निरंतर जारी रहेगा और सप्ताह भर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा के विषय में भी सभी को अवगत कराया, इस दौरान उपस्थित सभी श्रमिकों तथा कर्मचारियों ने एक दूसरे को बैज लगाकर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया, कार्यक्रम में अपने संबोधन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कुमार दीक्षित ने कहां की इस वर्ष की सुरक्षा थीम “हमारा लक्ष्य – शून्य क्षति” के अनुसार हमें सभी श्रमिकों, कर्मचारियों एवं अधिकारियों को जागरुक करते हुए शून्य क्षति के लक्ष्य को हासिल करना है तथा सभी को सुरक्षा / संरक्षा से संबंधित सभी नियमों का पालन करते हुए कारखाने में सप्ताह भर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों में सहभागिता के साथ-साथ स्वयं को एवं संबंधित सभी लोगों को सुरक्षा नियमों के पालन हेतु जागरूक एवं प्रतिबद्ध करना है और शून्य क्षति का लक्ष्य हासिल करना है, इस दौरान चीनी मिल में कार्यरत सभी विभागाध्यक्ष, सेक्शन हैड, सुरक्षा/ संरक्षा अधिकारी, अग्निशमन व आपातकालीन दस्ता तथा अन्य अधिकारीगण व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
More Stories
सरशादी लाल डिस्टलरी के मजूदरो ने थाने में ठेकेदार के विरूद्ध किया प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर में रील बनाने हुई जेल
खतौली में श्रीमद भागवत कथा का हुआ आयोजन