कैराना। रिपोर्ट-सन्नी गर्ग। नगर के सिद्धपीठ बाबा बनखंडी महादेव मंदिर में श्री राधा अष्टमी के उपलक्ष्य में भजन संध्या का आयोजन किया गया।इस दौरान सभी भक्तों पर इत्र व पुष्प की वर्ष की गई।भक्तों ने भजन संध्या में भक्ति भजनों का लिया आनंद।
श्री राधा अष्टमी महोत्सव नगर में बडे धूमधाम के साथ बनाया गया।सोमवार की रात नगर के प्राचीन सिद्ध पीठ बाबा बनखंडी महादेव मंदिर के प्रांगण में श्री राधा अष्टमी महोत्सव के उपलक्ष्य में भजन संध्या का आयोजन कराया गया।पंडित सत्संगी प्रशाद शास्त्री शाम के समय पूजन एवं दीप प्रज्वलित के उपरान्त कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम में जुगल किशोरी श्री राधा रानी जी का भव्य दरबार आकर्षण का केंद्र बना।मंच का संचालन प्रसिद्ध भजन गायक गुलशन खन्ना के द्वारा किया गया और सभी भक्तो पर पुष्प व इत्र वर्षा की गई।कार्यक्रम में मुख्य रूप से भजन गायक मनोज शर्मा ग्वालियर,पारस माधवी लाडला के द्वारा सुन्दर भजनों की प्रस्तुति दी गई।भजनों खूब झूमते नजर आए श्रद्धालु।कार्यक्रम के समापन के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।वही नगर पालिका प्रशासन की ओर से विशेष सफाई व्यवस्था और कली चुने की व्यव्स्था कराई गई।इस दौरान सुरक्षा के दृष्टी से कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कसाना और किला गेट चौंकी प्रभारी राकेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा।कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोज वर्मा,निपुण गर्ग,राहुल,राकेश गर्ग,सोनू चौधरी,आशु गर्ग,श्याम,पायल,अंजली,अनुराधा आदि श्रद्धालुओं ने भजन संध्या का धर्म लाभ उठाया।
बेबाक खबर तेज असर
More Stories
हलचल इंडिया न्यूज़ चैनल का वार्षिक सम्मलेन एवं सम्मान समारोह आयोजित
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की हुई बैठक, बांग्लादेश के खिलाफ किए जाने वाले धरना प्रदर्शन पर हुई चर्चा
गुवावठी मे वृद्ध की पीट पीट कर हत्या, दिल्ली पुलिस के (ट्रेनिंगरत) सिपाही सहित 3 पर FIR दर्ज