भारतीय स्टेट बैंक सुनैहटी खड़खड़ी बैंक ने
किसान क्रेडिट कार्ड ऋण के अंतर्गत बीमा योजना के तहत सुनैहटी खडकड़ी भारतीय स्टेट बैंक ने पीड़ित परिवार को थमाया बीमा सहायता राशि का चेक
मृतक की पत्नी एवं पुत्र ने सहायता राशि का चेक पाकर एसबीआई का जताया आभार
अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर बैंकिंग के क्षेत्र में अग्रणी बना भारतीय स्टेट बैंक: मेरठ मंडल हैड शशांक गुप्ता
समय-समय पर अपने ग्राहकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ा है बैंक : जनपद सहारनपुर हैड अरविंद कुमार गुप्ता
विश्वास एवं भरोसे का प्रतीक ही नहीं बल्कि मित्र बैंक का संदेश भी देता है भारतीय स्टेट बैंक : डिप्टी हेड सहारनपुर इलम प्रकाश
गागलहेडी क्षेत्र के ग्राम सुनैहटी खडकड़ी स्थित भारतीय स्टेट बैंक में एक सूक्ष्म कार्यक्रम के दौरान मंडल तथा जनपद से आए अधिकारियों ने बैंक द्वारा संचालित की जा रही अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं से समाज को जागरूक किया इसी दौरान किसान क्रेडिट कार्ड ऋण के अंतर्गत होने वाला 1180 रुपए का किसान बीमा के तहत अवगत कराते हुए बैंक क्षेत्र के गांव चुनौटी शेख में 2 अक्टूबर 2019 को सड़क दुर्घटना में हुई प्रमोद पुत्र विक्रम की मौत के मामले में मृतक की पत्नी मुनेश देवी को बीमा सहायता राशि 733500 रुपए का चेक प्रदान किया गया सहायता राशि पाकर मृतक के परिजनों की आंखें नम हो गई और अपने बैंक का आभार प्रकट किया
भारतीय स्टेट बैंक सुनैहटी खड़खड़ी शाखा प्रबंधक संजय कुमार दास ने बताया कि जीवन ज्योति एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा तथा अटल पेंशन योजना जैसी अनेक योजनाएं बैंक में संचालित है और बताया कि उन ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर यह भी है कि जिनके ऋण खाते एनपीए हो गए या फिर आरसी कट गई उनके लिए 31 जनवरी 2021 तक ऋण समाधान योजना बैंक में संचालित है जिसके माध्यम से ऋण धारक न्यूनतम आधार पर अपना निस्तारण करा सकते हैं
More Stories
कक्षा आठ की छात्रा करीना ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा बात कर जिले का नाम किया रोशन
सड़क दुर्घटना के प्रति जागरूक करने के लिए लघु फिल्म का लोकार्पण
शराब तस्करों पर भारी पड़ रही ज़िला आबकारी अधिकारी वरुण कुमार की रणनीति