January 21, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

भारतीय स्टेट बैंक ने पीड़ित परिवार को थमाया बीमा सहायता राशि का चेक


भारतीय स्टेट बैंक सुनैहटी खड़खड़ी बैंक ने
किसान क्रेडिट कार्ड ऋण के अंतर्गत बीमा योजना के तहत सुनैहटी खडकड़ी भारतीय स्टेट बैंक ने पीड़ित परिवार को थमाया बीमा सहायता राशि का चेक

मृतक की पत्नी एवं पुत्र ने सहायता राशि का चेक पाकर एसबीआई का जताया आभार
अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर बैंकिंग के क्षेत्र में अग्रणी बना भारतीय स्टेट बैंक: मेरठ मंडल हैड शशांक गुप्ता

समय-समय पर अपने ग्राहकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ा है बैंक : जनपद सहारनपुर हैड अरविंद कुमार गुप्ता

विश्वास एवं भरोसे का प्रतीक ही नहीं बल्कि मित्र बैंक का संदेश भी देता है भारतीय स्टेट बैंक : डिप्टी हेड सहारनपुर इलम प्रकाश
गागलहेडी क्षेत्र के ग्राम सुनैहटी खडकड़ी स्थित भारतीय स्टेट बैंक में एक सूक्ष्म कार्यक्रम के दौरान मंडल तथा जनपद से आए अधिकारियों ने बैंक द्वारा संचालित की जा रही अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं से समाज को जागरूक किया इसी दौरान किसान क्रेडिट कार्ड ऋण के अंतर्गत होने वाला 1180 रुपए का किसान बीमा के तहत अवगत कराते हुए बैंक क्षेत्र के गांव चुनौटी शेख में 2 अक्टूबर 2019 को सड़क दुर्घटना में हुई प्रमोद पुत्र विक्रम की मौत के मामले में मृतक की पत्नी मुनेश देवी को बीमा सहायता राशि 733500 रुपए का चेक प्रदान किया गया सहायता राशि पाकर मृतक के परिजनों की आंखें नम हो गई और अपने बैंक का आभार प्रकट किया
भारतीय स्टेट बैंक सुनैहटी खड़खड़ी शाखा प्रबंधक संजय कुमार दास ने बताया कि जीवन ज्योति एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा तथा अटल पेंशन योजना जैसी अनेक योजनाएं बैंक में संचालित है और बताया कि उन ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर यह भी है कि जिनके ऋण खाते एनपीए हो गए या फिर आरसी कट गई उनके लिए 31 जनवरी 2021 तक ऋण समाधान योजना बैंक में संचालित है जिसके माध्यम से ऋण धारक न्यूनतम आधार पर अपना निस्तारण करा सकते हैं

error: Content is protected !!