January 21, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

पुलिस टीम ने चरस व अवैध शराब के साथ दो दबोचे।

गागलहेड़ी पुलिस ने वरिष्ठ अधीक्षक डॉ0 एस चन्नप्पा सहारनपुर के द्वारा अवैध नशा खोरो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एसपी सिटी विनीत भटनागर, सीओ सदर सहायक पुलिस अधीक्षक सैय्यद अली अब्बास के दिशा निर्देशन में थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय की पुलिस टीम एसआई इंदरपाल सिंह मलिक, हेड का0 राज कुमार विश्व विजय, का0 गौरव के द्वारा नसिले पदार्थो की तस्करी करने वाले अभियुक्त नदीम पुत्र यामीन निवासी पीठवाला कैलाशपुर को
90 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया।
वही दूसरा अभियुक्त को व0उपनि0 गम्भीर सिंह, रोहित राणा, अनुज सिरोही के द्वारा
अभियुक्त राहुल पुत्र सुरेश निवासी बेहडेकी को 5 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों गिरफ्तार अभियुक्तो को मुकदमा पंजिकृत कर मा0 न्यायालय भेजा गया।

error: Content is protected !!