January 21, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

वाहन चालक की जरा सी भी लापरवाही बड़ी घटना को आमंत्रण दे सकती है- पुलिस अधीक्षक यातायात

वाहन चालक की जरा सी भी लापरवाही बड़ी घटना को आमंत्रण दे सकती है- पुलिस अधीक्षक यातायात

वाहन मालिक अपने वाहनों की समय-समय पर फिटनेश की जांच करायें -आरपी मिश्रा

सहारनपुर:- पुलिस अधीक्षक यातायात प्रेमचंद ने वाहन चालकों की तुलना सारथी से करते हुये कहा कि जिस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण द्वारा सारथी की भूमिका का निर्वाहन बहुत ही समझदारी पूर्वक किया गया। उसी प्रकार वाहन चालक भी यातायात नियमों का पालन करते हुये, समझदारी पूर्वक वाहन चलाये। उन्होंने कहा कि वाहन चालाकों की जरा सी लापरवाही बड़ी घटना को आमंत्रण दे देती है। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों से अपील की गयी कि सभी यातायात नियमों का पालन करें तथा वाहन को संयमित तरीके से चलायें। श्री प्रेमचंद आज यहां राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह 2021 के अन्तर्गत बस यूनियन के सहयोग से बेहट अड्डा पर बस चालकों व परिचालकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुये सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राधेश्याम द्वारा वाहन चालकों के स्वास्थ्य परीक्षण पर जोर दिया। उन्होंने सभी बस मालिकों से समय-समय पर अपने वाहन चालको का स्वास्थ्य, नेत्र परीक्षण अवश्य कराये जाने की अपील की गयी। उन्होंने कहा कि वाहन स्वामी अपने वाहनों की समय-समय पर फिटनेस आदि की जाॅच कराने कराते रहे जिससे किसी भी दण्ड़ से बचा जा सकें। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) आर0पी.मिश्रा द्वारा वाहन चालकों के प्रशिक्षण में विस्तारपूर्वक सभी यातायात नियमों पर प्रकाश डाला गया। उनके द्वारा वाहन चालकों की जिम्मेदारी का बोध कराते हुये कहा गया कि यात्रियों को सुरक्षित गन्तव्य तक पहूॅचाने की जिम्मेदारी वाहन चालक की होती है, अतः वाहन चालकों को अपनी भूमिका का निर्वाहन बहुत ही गम्भीरता व सावधानीपूर्वक करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सभी वाहन चालकों से अपील किया कि महिला यात्रियों के साथ सद्भाव पूर्ण व्यवहार किया जाना चाहिए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल, आर0पी0 मिश्रा, यात्री/मालकर अधिकारी खेमानन्द पाण्डेय, सहारनपुर-विकासनगर बस यूनियन अध्यक्ष, मामचंद गोयल, मैनेजर राजेन्द्र चैधरी, मुकेश त्यागी तथा अन्य पदाधिकारी व बडी संख्या में वाहन चालक व परिचालक शामिल हुये।

error: Content is protected !!