
सन्नी गर्ग
कैराना।पुलिस ने एनसीआर लिखवाने को लेकर झगड़ रहे तीन झगड़ालूओं का शांति भंग की आशंका में किया चालान।
गुरुवार को कैराना कोतवाली पर तैनात उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह ने एनसीआर लिखवाने की बात को लेकर प्रदीप उर्फ सिन्ना पुत्र जग शेर से झगड़ रहे आनंद पुत्र प्रीतम,गौतम पुत्र रकम सिंह एवं अवनीश पुत्र रकम सिंह निवासीगण नन्हेड़ा थाना सनौली जनपद पानीपत हरियाणा का शांति भंग की आशंका में चालान कर माननीय न्यायालय में पेश किया।
More Stories
सूदखोरो का आतंक, मोटे ब्याज और फाईल चार्ज पर दी जा रही रकम
कैराना में धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं अवैध कोचिंग सेंटर
कैराना में श्री राधा अष्टमी के उपलक्ष्य में भजन संध्या का आयोजन