
सन्नी गर्ग
कैराना।पुलिस ने एनसीआर लिखवाने को लेकर झगड़ रहे तीन झगड़ालूओं का शांति भंग की आशंका में किया चालान।
गुरुवार को कैराना कोतवाली पर तैनात उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह ने एनसीआर लिखवाने की बात को लेकर प्रदीप उर्फ सिन्ना पुत्र जग शेर से झगड़ रहे आनंद पुत्र प्रीतम,गौतम पुत्र रकम सिंह एवं अवनीश पुत्र रकम सिंह निवासीगण नन्हेड़ा थाना सनौली जनपद पानीपत हरियाणा का शांति भंग की आशंका में चालान कर माननीय न्यायालय में पेश किया।
More Stories
शामली में एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट
एसडीएम ने रैन बसेरे का किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं मिली दुरूस्त
सूदखोरो का आतंक, मोटे ब्याज और फाईल चार्ज पर दी जा रही रकम