January 21, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

अवैध पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में दो युवक गिरफ्तार,11लाख की नकदी बरामद

सन्नी गर्ग

कैराना।पुलिस ने अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट मामले में दो युवकों को किया गिरफ्तार एवं 11 लाख रुपए पटाखा विक्रय नकदी बरामद करने में सफलता हासिल की।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पुलिस ने भूरा रोड रजवाहे पर स्थित बंद अचार फैक्ट्री में अवैध रूप से फटाका निर्माण फैक्ट्री को चलाए जाने के दौरान शुक्रवार की देर शाम विस्फोट होने से आग लगने की दुर्घटना के मामले में फरार आरोपियों में से दो आरोपियों को 11 लाख की नगदी सहित गिरफ्तार किया है।बता दे कि ग्राम भूरा बराला रजवाहे रोड पर स्थित काफी समय से बंद पड़ी अचार फैक्ट्री ने अवैध रूप से पटा का निर्माण फैक्ट्री को चलाया जा रहा था।जिसमें शुक्रवार की देर शाम आग लगने से विस्फोट हुआ था।जिसमें फैक्ट्री में कार्य कर रहे चार लोगों की मौत हो गई थी और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।घायलों को पुलिस ने उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया था।मौके पर पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव एवं जिलाधिकारी शामली जसजीत कौर ने पहुंचकर घटनाक्रम के मामले में जानकारी हासिल की थी।पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव द्वारा क्षेत्राधिकारी कैराना जितेंद्र सिंह एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा को दुर्घटना के लिए जिम्मेदार अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी कर अन्य आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे।इसी क्रम में दुर्घटना के बाद से कोतवाली कैराना पुलिस द्वारा अवैध रूप से चलाई जा रही पटाखा फैक्ट्री के संबंध में जानकारी जुटाकर उनकी गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर छापेमारी की कार्यवाही की गई थी।जिसमें पुलिस ने चार युवकों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।पुलिस ने परिणामस्वरूप घटना के 24 घंटे बाद घटना में जिम्मेदार दो युवकों को 11 लाख रुपए की नकदी के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करते हुए घटना के जिम्मेदार अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें दबिश दे रही है।पकड़े गए दोनों युवक रईस पुत्र जमशेद निवासी मोहल्ला आलकला व रिजवान पुत्र ताहिर निवासी मोहल्ला गुम्बद के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्त रहीश ने जानकारी देते हुए बताया कि रहीश व उसके भाइयों एक बार वह जावेद ने अपनी बिल्डिंग दूसरे गिरफ्तार अभियुक्त रिजवान के माध्यम से राशिद को अवैध फैक्ट्री चलाने के लिए किराए पर उपलब्ध कराई थी।इसके साथ ही दुर्घटना उपरांत संरक्षित किये गये घटनास्थल पर कोतवाली पुलिस द्वारा बम डिस्पॉजल स्क्वाड के साथ विजिट कर बारूद के नमूने लेकर अवैध निर्मित पटाखा एवं बारूद की तलाशी ली गई है।जहां से आतिशबाजी निर्माण हेतु इस्तेमाल होने वाली सामग्री 20 बड़े बॉक्स अवैध आतिशबाजी एवं अवैध पटाखा विक्रय से प्राप्त करीब 11 लाख रुपए की धनराशि बरामद की गई है।गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में कोतवाली कैराना पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक राधेश्याम,उपनिरीक्षक दिग्विजय सिंह,कांस्टेबल रजनीश एवं कॉन्स्टेबल नीरज शामिल रहे।

error: Content is protected !!