
मुजफ्फरनगर जनपद के जानसठ थानाक्षेत्र में सुबह सवेरे पुलिस और पशु चोरो के बीच मुठभेड हो गई। जिसमें दो पशु चोर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये। वही तीन पशु चोर भागने में कामयाब रहे। दरअसल मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में चलायें जा रहे पशु चोरो के विरूद्ध अभियान के तहत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चैकिंग अभियान चलाया, जिसमें पुलिस ने एक पिकअप गाडी को रूकने का इशारा किया तो गाडी सवारो ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें पुलिस टीम बाल बाल बच गयी। जिसके बाद पुलिस ने भी फायरिंग की तो गाडी सवार पशु चोर खुद को घिरा देख गाडी जंगलो में छोड कर भागने का प्रयास करने लगे। जिसके बाद पुलिस के साथ हुई बदमाशो की मुठभेड में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गयें वही पशु चोरो के तीन साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे। घायल दोनो बदमाशो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और अस्पताल भर्ती कराया। पकडे गये बदमाशो के कब्जे से पुलिस ने दो तमंचे, 6 कारतूस, एक पिकअप गाडी और एक भैस बरामद की है। इन पशु चोरो पर मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड, गाजियाबाद, समेंत कई थानो में दर्जनो मुकदमे दर्ज है।
संवाददाता-ब्रहमप्रकाश शर्मा/सतेन्द्र कुमार
More Stories
हलचल इंडिया न्यूज़ चैनल का वार्षिक सम्मलेन एवं सम्मान समारोह आयोजित
मृतक कुंती के लाभार्थी को मिला दो लाख रुपये का चेक
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की हुई बैठक, बांग्लादेश के खिलाफ किए जाने वाले धरना प्रदर्शन पर हुई चर्चा