March 19, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

सुबह सवेरे पुलिस और पशु चोरो के बीच मुठभेड

मुजफ्फरनगर जनपद के जानसठ थानाक्षेत्र में सुबह सवेरे पुलिस और पशु चोरो के बीच मुठभेड हो गई। जिसमें दो पशु चोर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये। वही तीन पशु चोर भागने में कामयाब रहे। दरअसल मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में चलायें जा रहे पशु चोरो के विरूद्ध अभियान के तहत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चैकिंग अभियान चलाया, जिसमें पुलिस ने एक पिकअप गाडी को रूकने का इशारा किया तो गाडी सवारो ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें पुलिस टीम बाल बाल बच गयी। जिसके बाद पुलिस ने भी फायरिंग की तो गाडी सवार पशु चोर खुद को घिरा देख गाडी जंगलो में छोड कर भागने का प्रयास करने लगे। जिसके बाद पुलिस के साथ हुई बदमाशो की मुठभेड में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गयें वही पशु चोरो के तीन साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे। घायल दोनो बदमाशो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और अस्पताल भर्ती कराया। पकडे गये बदमाशो के कब्जे से पुलिस ने दो तमंचे, 6 कारतूस, एक पिकअप गाडी और एक भैस बरामद की है। इन पशु चोरो पर मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड, गाजियाबाद, समेंत कई थानो में दर्जनो मुकदमे दर्ज है।
संवाददाता-ब्रहमप्रकाश शर्मा/सतेन्द्र कुमार

error: Content is protected !!