January 23, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

गांव जिजौला के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को बांटे गए स्वेटर

विकास कुमार चौसाना जनपद शामली

(22दिसम्बर)

🌀जनपद शामली के गांव जिजौला स्थित प्राथमिक विद्यालय में आज स्वेटर वितरण का कार्यक्रम किया गया

✅ दरअसल आपको बता दें कि गांव जिजौला के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों व शिक्षा समिति के सदस्यों के द्वारा बच्चों को स्वेटर जर्सी आदि वितरण की गई जिससे अन्तर्गत प्रथम चरण में आज 30बच्चो को स्वेटर वितरित किए गए

प्रधानाध्यापक कुलदीप सिंह ने अपने संबोधन में कहा सभी बच्चे मेहनत से पढ़ाई करें आगे जाकर आप ही देश का भविष्य है आप लोग ही इस देश को आगे लेकर जाएंगे इस लिए मन लगाकर पढ़ाई करें अगर किसी चीज की आवश्यकता हो तो बेझिझक मुझे बताएं मैं आप लोगों की हेल्प के लिए हर समय तैयार हूं

इस अवसर पर इमामुद्दीन उमरशाद हराकत आदि शामिल रहे

error: Content is protected !!