January 21, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

कृषि कानूनों को लेकर नौजवान भारत सभा के कार्यकर्ताओं ने आमवाली में जनएकता नाटक मंडली का किया गया आयोजन

विकास कुमार/सद्दाम खान

🌀

शनिवार को जनपद शामली के गांव आमवाली में नौजवान भारत सभा ने आज जनपद शामली के गांव गांव में जाकर सरकार द्वारा लाए गए 3 कृषि कानूनों के बारे में किसानो को जागरूक अभियान चलाकर सरकार की नाकामयाबियों को गिनाया ओर सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की व नाटक मंचन कर जनता को कृषि कानूनों के बारे में जागरूक किया और बताया की ये कानून किसानों के हित में नहीं है वर्तमान सरकार पूजीपतियों की सरकार है मास्टर गौरव ने किसानों द्वारा 31दिनो से दिल्ली चलाए जा रहे आंदोलन को सफल बनाने के लिए सभी किसानों से समर्थन करने की अपील की ओर सरकार द्वारा कृषि कानूनों को वापस न लेने को सरकार की हट तानाशाही सरकार बताया किसानों के एक माह से दिल्ली धरने के बावजूद मांगे न मानने के लिए गाँव गाँव जाकर किसान मजदुरों को जागरूक किया जा रहा है नाटक मंडली के द्वारा लोगो को बताया कि ये सरकार कैसे अम्बानी अडानी की कठपुतली बनी हुई हैं मास्टर रूपिन ने बताया किअगर सरकार अपनी हट पर रही तो किसान आंदोलन में अभी और भी तेजी आएगी किसान तीनो। कानूनों को निरस्त करवाने के बाद ही चेन की सांस लेंगे और कहा की अगर सरकार ने हमारी मांगों को पूरा नही किया तो 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसान ट्रेक्टरो पर तिरंगा लगाकर दिल्ली के लालकिले पर सरकार को अपना जलवा दिखाएंगे उन्होंने ने कहा कि केंद्र सरकार फिलहाल किसानों की बात सुनने के मूड में नही है इस मौके पर धर्मवीर, सतवीर,पप्पू, बल्ला,यासीन,इंदरजीत, जगवीर आदि किसान मौजूद रहे।

error: Content is protected !!