January 15, 2025

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

अखिल भारतीय ब्राहमण महासंघ के कार्यकर्ताओ ने फूंका पुतला

छुटमलपुर। ब्राह्मण समाज के बारे में की गई अभद्र टिप्पणी से गुस्साएं लोगों ने सोमवार को कसबे में जुलूस निकाल राकेश टिकैत का पुतला फूंका। घास मंडी तिराहे पर पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने पहले पिंड दान की प्रक्रिया संपन्न की और उसके बाद राकेश टिकैत मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पुतले को आग के हवाले कर‌ दिया।
अखिल भारतीय ब्राहमण महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद भारद्वाज, नगर अध्यक्ष मांगेराम शर्मा, राजीव पाराशर एवं राष्ट्रीय परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष दिनेश भारद्वाज की अगुवाई में सुबह साढे नौ बजे ब्राहमण समाज के लोग नारेबाजी करते हुए देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित घास मंडी तिराहे पर पहुंचे। जहां दिनेश शर्मा ने पिंड दान की प्रक्रिया संपन्न कराई। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने अपने साथ लाए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पुतले का दहन कर दिया। इस मौके पर अभिषेक पंडित, प्रदीप शर्मा और जितेंद्र त्यागी ने कहा कि राकेश टिकैत ने मंदिरों और पंडे पुजारियो के बारे में आपत्ति जनक टिप्पणी कर हिंदू संस्कृतिक पर हमला करने का काम किया है। वे ताकत के नशे में भूल गए कि मथूरा में करोडों हिंदुओं के आराध्य भगवान श्री कृष्ण के मंदिरों के बारे में टिप्पणी कर हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं। इसे किसी भी सूरत में बरदाश्त नहीं किया जा सकता। ब्राहमण संस्कृति और धर्म का रक्षक रहा है तथा सभी जाति बिरादरियों के धार्मिक संस्कार बिना किसी भेदभाव के संपन्न कराता है। ऐसे में टिकैत ने अपनी राजनीति चमकाने के लिए सीधे सीधे धर्म पर आघात किया है। दिनेश भारद्वाज ने रिपोर्ट दर्ज कर राकेश टिकैत की गिरफ्तारी की मांग की।ब्रिजेश वत्स, गणेश दत्त शर्मा,नीटू पंडित, धर्मेंद्र शर्मा, जितेंद्र त्यागी, राहुल त्यागी, मलय शर्मा, गौरव शर्मा एडवोकेट, तुषार शांडिल्य, दिनेश शर्मा शेरपुर, रजत सैनी, मुकेश शांडिल्य, रजत शांडिल्य, मोनू शर्मा मंडावर, नितीश पंडित आदि रहे।

error: Content is protected !!