October 14, 2024

HULCHUL INDIA 24X7

बेबाक खबर तेज असर

एसडीएम सदर ने गरीब असहायों को कम्बल बाँटे

एसडीएम सदर ने गरीब असहायों को कम्बल बाँटे
गागलहेड़ी। हिण्डन नदी के किनारे हरि कालेज प्रांगण में एसडीएम सदर अनिल कुमार सिंह द्वारा शिविर लगाकर गरीब एवं असहाय, गरीब व्यक्तियों ओर महिलाओं को कम्बल बाँटे गए।
एसडीएम द्वारा बताया गया कि आज ग्राम गागलहेड़ी, दिनारपुर, मक्कबाँस, हरियाबांस, निवादा तिवाया, माजरी, उग्राहु, छजपुरा, भाभरी, रसूलपुर पपडेकी, कैलाशपुर,आदि गाँवों के लगभग 200 व्यक्तियों को कम्बल बाँटे गए। इनमें लगभग 150 महिलाएं तथा कई दिव्यांग भी सम्मिलित हैं। बढ़ती सर्दी को देखते हुए मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए हैं कि गरीब,असहाय व निराश्रित व्यक्तियों की प्रत्येक दशा में ठण्ड सुरक्षा की जाए तथा उक्त निर्देशों के अनुपालन में ही आज कम्बल वितरण किया गया

आज के कार्यक्रम में एसडीएम सदर के अलावा राकेश जैन महानगर जिला अध्यक्ष भाजपा, मुकेश चौधरी, ब्लाक प्रमुख कुलबीर राणा, जिला उपाध्यक्ष दुष्यंत यादव, जि0पं0 संयोजक अरुण यादव, बिजेन्द्र धीमान, विस्तारक पश्चिमी उत्तर प्रदेश नितिन राजपाल, हरि कॉलेज प्रबंधक मोहित चौधरी, मंडल महामंत्री सोलेश्वर कश्यप, मंडल अध्यक्ष विनीत गुप्ता, महेश गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
कम्बल वितरण में राजस्व निरीक्षक शमीम अहमद, लेखपाल बाबूराम, लेखपाल उत्तम त्यागी, लेखपाल सीमा पटेल, लेखपाल पंकज कौशिक, लेखपाल शाहिस्ता राव, लेखपाल चैन सिंह, लेखपाल सुंदरलाल, आदि लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!